रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिला उत्थान और महिलाओं को आर्थिक रूप से संबल बनाने के लिए लागू की गई योजना “महतारी वंदन योजना 2024 ” जिसमे पात्र महिलाओ को डीबीटी के माध्यम से किसी भी बैक खाते में जो आधार मैपिंग या सीडिंग हो के द्वारा भुगतान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने पहली किस्त 10 मार्च 2024 को डीबीटी के द्वारा महिलाओं के बैंक खाता आधार सीडिंग वाले में भेज दिया है । खुशखबरी की हमारे न्यूज पोर्टल में दिए गए लिंक को क्लिक करके आपके महतारी वंदन के राशि कौन से बैक में आया है पता कर सकते है। जिन महिलाओं का स्टेटस्ट चेक करने पर कोई भी बैंक में महतारी वंदन के किस्त नही आने की स्तिथि में अपने एरिया के आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकर्ता से संपर्क कर जानकारी ले सकते है। महतारी वंदन जांच करे लिंक से – https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status