Home बड़ी खबर कानाकोट स्कूल में हुआ न्योता भोज*

कानाकोट स्कूल में हुआ न्योता भोज*

कानाकोट स्कूल में हुआ न्योता भोज*


रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
समुदाय और स्कूल के बीच संबंधों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूलों में समुदाय के सदस्यों या शाला के शिक्षको द्वारा स्कूल में न्योता भोज का आयोजन किया जाना है । इसी कड़ी में आज 11 मार्च का अपनी बेटी अनन्या साहू के जन्मदिन के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला कानाकोट के शिक्षक दंपति सुनीता कान्हा साहू द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया ।जिसमे शाला के बच्चों को पूड़ी हलवा,भजिया,अंगूर,जलेबी संतरा, पापड़ और टमाटर चटनी खिलाया गया।

बच्चे बहुत ही खुशी खुशी न्योता भोज का आनंद लेकर मजे से खाए। सभी बच्चों को अनन्या साहू के छोटे भाई तिजिल द्वारा उपहार में पेन भेंट किया गया। इस न्योता भोज में शाला समिति के सदस्य अंगद राम ध्रुव,रंजित ध्रुव,चंद्रभान पैकरा,शिक्षक लोचन बांधे और प्राथमिक शाला कानाकोट की प्रधान पाठक भूमिता कुर्रे,शिक्षक मनीराम पैकरा,गूंजा बांधे उत्तरा बांधे भी न्योता भोज में शामिल हुए।