Home बड़ी खबर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में विधायक की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की हुई बैठक।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में विधायक की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की हुई बैठक।

0
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में विधायक की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की हुई बैठक।

।। ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

बिलाईगढ़, 10 मार्च 2024/ विगत 9 मार्च 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र बिलाईगढ़ में विधायक कविता प्राण लहरे की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक रखी गयी जहां भूमिका कथाककार अध्यक्ष जनपद पंचायत बिलाईगढ़,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलाईगढ़ , अनुविभागी अधिकारी पुलिस बिलाईगढ़ , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विद्युत यांत्रिकी विभाग, खंड चिकित्सा अधिकारी बिलाईगढ़,विकास खंड लेखा प्रबंधक बैठक में सम्मिलित हुए। जिसमे निम्न बिंदु मे चर्चा हुई एवं सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर सहमति दी गई —
बाह्य होगी विभाग पंजीयन शुल्क ₹10 और अन्तः रोगी विभाग पंजीयन शुल्क ₹20 किया गया,एक्स-रे शुल्क का 50 रू पीडीऍफ़ एक्सरे फिल्म शुल्क 150 रू, एक्स-रे कक्ष, लेब कक्ष,वैक्सीन कक्ष और सोनोग्राफी कक्ष मैं AC लगाने की आवश्यकता बताई गई,चिकित्सालय परिसर को रंग रोगन करने,लेप्रोसी कक्ष, आई कक्ष, और बी टी ओ कक्ष के लिए कुर्सी टेबल, अस्पताल परिसर में आवश्यकता अनुसार मरम्मत एवं लघु निर्माण जैसे बाथरूम निर्माण, गार्डन क्यारी,लेबलिंग और पार्टिसन पर सहमति बनी।
बैठक संपन्न होने के पश्चात विधायक द्वारा अस्पताल परिसर का भ्रमण कर मारिजो से बातचीत करके उनका हाल चाल पूछा। खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा विधायक को मरीज को अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।बीएमओ ने विधायक को बताया कि नई सोनोग्राफी मशीन भी हॉस्पिटल में आ गयी है जो की लोगो को अगले माह से सुविधा मिलना चालू हो जाएगी । बिलाईगढ़ विधायक को हॉस्पिटल के कायाकल्प हेतु ओ पी डी के सामने पेवर ब्लॉक लगाना,हॉस्पिटल के छत की मरम्मत,स्टॉफ रूम की मरम्मत,जीवन दीप समिति में कार्यरत कर्मचारीयों को डीएमएफ फंड से वेतन देने हेतु अवगत कराया।विधायक ने सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए पूरा करने हेतु आश्वस्त किये।