रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
सिरपुर के पास छपोरा गांव में मेन रोड स्टेट हाइवे पर सड़क पार करते बाघ के विडियो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है । वही आज छपोरा में दो गायों को बाघ ने अपना शिकार बनाकर मार डाला है, जिसकी पुष्टि ग्रामीणों ने गाय के क्षति ग्रस्त लाश के तस्वीर के साथ किया है।
आज शाम पांच बजे बाघ को सिरपुर के पास खिरसाली गांव में केसालडीह रोड पर देखा गया है ।
आसपास के ग्रामीण बाघ के दस्तक से घबराए हुए है शाम को घर से निकालना बंद कर दिए है। सिरपुर के आसपास बाघ के विचरण करने से ग्रामीणों में दहशत है । ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार वन विभाग बाघ को ट्रेस कर रहे है जल्द ही बाघ को पकड़ के अन्य जगह ले जाने की बात कर रहे है।