Home बड़ी खबर कलेक्टर ने गिरौदपुरी का दौरा कर मेले की तैयारी का लिया जायजा* *अधूरे कायों को तेजी से पूरा करने के निर्देश*

कलेक्टर ने गिरौदपुरी का दौरा कर मेले की तैयारी का लिया जायजा* *अधूरे कायों को तेजी से पूरा करने के निर्देश*

कलेक्टर ने गिरौदपुरी का दौरा कर मेले की तैयारी का लिया जायजा*  *अधूरे कायों को तेजी से पूरा करने के निर्देश*

रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
09 मार्च 2024/ गिरौदपुरी मेले में मुख्यमंत्री श्री बिष्णु देव साय के प्रस्तावित आगमन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री के.एल.चौहान ने आज गिरौदपुरी का दौरा कर मेले के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर में गुरुगद्दी का दर्शन किया और पूजा अर्चना कर जिलेवासियों की खुशहाली की कामना की। मंदिर परिसर में शेड निर्माण एवं पेंटिंग के अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बाबा गुरू घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में आगामी 14 से 16 मार्च तक विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर ने मंदिर परिसर, जैतखाम, पार्किंग एरिया, सुरक्षा,लाइटिंग,हाईमास्क, पेयजल,फायर ब्रिगेड,दर्शनार्थियों के ठहरने की व्यवस्था आदि का स्थल निरीक्षण किया।उन्होंने कम्यूनिटी टाॅयलेट तथा पुराने शौचालय की मरम्मत कराने के साथ ही महिला समूहों के द्वारा कैंटीन संचालन करने कहा है। उन्होंने माता करुणा जलाशय की गहरीकरण तथा सौंदर्यीकरण के लिए नरेगा से कार्य स्वीकृत कराने के भी निर्देश दिये। इसके साथ ही स्ट्रीट लाईट गिरौदपुरी ग्राम के प्रवेश द्वार का जीर्णोद्धार करने भी कहा। इसके अतिरिक्त वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए अतिरिक्त अस्थायी हेलीपैड तैयार करने कहा है। मंदिर परिसर की प्रतिदिन साफ -सफाई के निर्देश सीएमओं कसडोल एवं जनपद सीईओ कसडोल को दिए।
कलेक्टर ने बाबा गुरु घासीदास की तपोस्थली छाता पहाड़ पहुंचकर दर्शन किये । इसके पश्चात पंचकुंड में पांच जल कुंड का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री कुमार ने गिरौदपुरी में नवनिर्मित प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया । उन्होंने उपस्थित अधीक्षिका और छात्राओं से छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। छात्राओं की मांग पर नया गद्दा, चादर , थाली और गिलास की उपलब्धता सुनिश्चित करने में निर्देश सहायक आयुक्त को दिये।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी, मेला समिति से जुड़े सदस्य,अपर कलेक्टर बी सी एक्का, एसडीएम कसडोल गिरौदपुरी भूपेन्द्र अग्रवाल सहित तैयारी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।