रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
कलेक्टर श्री के.एल. चौहान के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायक उपकरण मांग पश्चात हितग्राहियों को उपकरण प्रदाय किया गया। जिसमें बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम गैतरा निवासी 64 वर्षीय सहोद्रा वर्मा को श्रवण यंत्र एवं विकासखण्ड पलारी अंतर्गत ग्राम खरतोरा निवासी 12 वर्षीय पूर्वेश कुमार व्हील चेयर प्रदान किया गया। इसके साथ ही मनहरण साहू, ज्योति गहरवाल एवं मेघनाथ बंजारे का कृत्रिम अंग हेतु नाप लिया गया।
इस अवसर पर उपसंचालक समाज कल्याण श्री अरविन्द गेडाम सहित विभाग के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।