ब्राह्मण सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ ने सहस्रधारा जलाभिषेक कर मनाई महाशिवरात्रि।

-

।। खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

रायपुर 09 मार्च 2024 । ब्राह्मण सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर निवासी सहयोगियों द्वारा निकटस्थ ग्राम धुसेरा में श्री दुर्गा-शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ को सहस्रधारा जलाभिषेक कर श्रृंगार पूजन किया गया।पूजन में भोग प्रसाद की व्यवस्था श्रीमती आरती प्रमोद शुक्ला द्वारा की गयी थी।
संगठन की प्रदेश सचिव श्रीमती अर्चना दीवान ने जानकारी दी है कि संगठन स्थापना के‌ बाद पिछले चार वर्षों से प्रति वर्ष महाशिवरात्रि पर्व एवं सावन माह में समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर शहर एवं निकटस्थ क्षेत्रों में स्थित भगवान शिव के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना संपन्न की जाती है।आज संगठन सहयोगियों द्वारा भगवान भोलेनाथ की पूजा के साथ-साथ ग्राम धुसेरा में स्थित दीवान कुटुंब के कुलदेवता भगवान बुढ़ादेव का दर्शन कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
इस अवसर पर संगठन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष पं.शैलेन्द्र रिछारिया, उपाध्यक्ष पं.विवेक दुबे, कोषाध्यक्ष पं.दीपक शुक्ला, श्रीमती कालिंदी उपाध्याय, श्रीमती दीपमाला पांडेय, श्रीमती भारती शर्मा, श्रीमती आस्था चौबे, कु.आयुषी शर्मा, पं.आलोक चौबे एवं डा.भावेश शुक्ला “पराशर” उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें