Home बड़ी खबर समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग विद्यालयीन बच्चों ने किया सिरपुर पुरातात्विक स्थल का भ्रमण* _सक्षम जिला महिला आयाम प्रमुख श्रीमती शशि प्रभा वर्मा मैडम भी हुई सम्मिलित l

समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग विद्यालयीन बच्चों ने किया सिरपुर पुरातात्विक स्थल का भ्रमण* _सक्षम जिला महिला आयाम प्रमुख श्रीमती शशि प्रभा वर्मा मैडम भी हुई सम्मिलित l

समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग विद्यालयीन बच्चों ने किया सिरपुर पुरातात्विक स्थल का भ्रमण* _सक्षम जिला महिला आयाम प्रमुख श्रीमती शशि प्रभा वर्मा मैडम भी हुई सम्मिलित l


रिपोर्टर /तोषन प्रसाद चौबे /सिद्धार्थ न्यूज़
बलौदाबाजार जिले के शासकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले बच्चों को समावेशी शिक्षा अंतर्गत ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण करवाया गया। ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के विकास एवं उन्हें ऐतिहासिक पुरातात्विक एवं विभिन्न स्थलों की जानकारी देने के उद्देश्य के सीडब्ल्यूएसएन के माध्यम से जिला स्तरीय भ्रमण करवाया जा रहा है। इसी क्रम में बलौदाबाजार जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों मे अध्ययन करने वाले बच्चों को आज दिनांक 05.02.2024 को सिरपुर भ्रमण करवाया गया जहां पर पुरातात्विक महत्व के स्थलों और मुर्तियों का अवलोकन बच्चों द्वारा किया गया।

उपस्थित शिक्षकों के द्वारा बच्चों को उन स्थलों, पूराने मंदीर, मुर्तियों की जानकारी एवं उनके महत्व के साथ ही गौरवशाली इतिहास के बारें में बच्चों को बताया गया। इस अवसर पर सक्षम बलौदाबाजार जिला के महिला आयाम प्रमुख एवं पलारी विकासखण्ड में प्रधान पाठिका के रूप में कार्यरत श्रीमती शशिप्रभा वर्मा एवं अन्य शिक्षक बच्चों के साथ मार्गदर्शक और सहयोगी के रूप में उपस्थित रहें।