रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
बलौदाबाजार,27 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री चंदन कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न राईस मिलर कि जॉच खाद्य मार्कफेड एवं नागरिक आपूर्ति निगम के संयुक्त टीम द्वारा किया गया। जिसके तहत मेसर्स गर्ग पैडी बलौदाबाजार, मेसर्स रामजी भीमजी बलौदाबाजार मेसर्स एकदंत राईस मिल बलौदाबाजार,मेसर्स सिद्धि विनायक राईस मिल बलौदाबाजार,मेसर्स गोपाल राईस मिल बलौदाबाजार, मेसर्स सत्यनारायण राईस मिल डोटोपार,मेसर्स अग्रेसन राईस इण्डस्ट्रीज बलौदाबाजार,पंचवटी राईस मिल लिमाही, लक्ष्मी राईस मिल लिमाही, मेसर्स सजल फूडस ढाबाडीह रिसदा मेसर्स पितावली राईस मिल लवन,मेसर्स लक्ष्मी राईस मिल लवन, मेसर्स करसा राईस मिल कसडोल,मेसर्स राधा एग्रो इण्डस्ट्रीज कॉट कसडोल,अभिषेक राईस मिल धौराभाटा कसडोल,गायत्री राईस मिल कुम्हारी कसडोल महामाया एग्रो राईस मिल गिधौरी, कसडोल,निरंजन एग्रो इण्डस्ट्रीज घटमडवा, कसडोल,यस मार्डन फूड प्रोडक्ट सिमगा, जे.डी. एग्रो इण्डस्ट्रीज हथबंद,एम. ए. फूड इण्डस्ट्रीज चंदेरी सिमगा,बी.एल. एम एग्रो इण्डस्ट्रीज रोहरा सिमगा, मेसर्स जयदुर्गा राईस मिल भाटापारा, मेसर्स पीयूष पायरबलिंग राईस मिल भाटापारा,मेसर्स राहुल राईस मिल भाटापारा,मेसर्स एस.के राईस मिल भाटापारा, मेसर्स मार्डन राईस मिल भाटापारा,मेसर्स मॉ सावित्री राईस मिल भाटापारा,मेसर्स पवन राईस मिल भाटापारा, मेसर्स लक्ष्मी ट्रेडर्स राईस मिल अमेरा पलारी, मेसर्स रौनक राईस मिल अमेरा पलारी,मेसर्स अर्पिता राईस मिल सोनारदेवारी पलारी, मेसर्स जगदम्बा राईस मिल कुसमी पलारी के राइस मिलों में धान के उठाव एवं मिलिंग के स्टाक का भौतिक परीक्षण किया गया है।
कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर जिले के अन्य सभी राईस मिल की जॉच किया जावेंगा आगामी दिवसों में राईस मिलर्स की जॉच कर एवं उठाये गये धान की मात्रा का, मिल दवारा मिलिंग से प्राप्त चावल का जमा उपरांत शेष मात्रा का एवम उठाये गये धान के विरूद्ध मिलिंग उपरांत शेष बच रहे धान के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। सभी विकासखण्डों में कलेक्टर के निर्देश पर खरीदी केन्द्रों की भी जाँच कि जा रही है। खाघविभाग के दल दवारा जाँच उपरांत प्राप्त स्टॉक का विस्तरित जॉच कर छ०ग० कस्टम मिलिंग एवं चांवल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधानो के तहत प्रकरण दर्ज करने हेतू5 कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावेगा।
उक्त जानकारी एवं कर्रवाई खाद्य अधिकारी विमल दुबे के नेतृत्व में किया गया है। जिसमें संबधित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।