दिव्यांग सेवा केंद्र बलौदाबाजार मे आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड नवीनीकरण शिविर का किया गया आयोजन*

-

रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
_(१२ दिव्यांग भाइयो बहनो के आयुष्मान कार्ड और ८ दिव्यांगजनों मे राशन कार्ड का किया गया नवीनीकरण)_
बलौदाबाजार (२७.०१.२०२४) आज् दिनांक २७.०१.२०२४ को दिव्यांग सेवा केंद्र, नया बस स्टैंड बलौदा बाज़ार् मे जिला इकाई सक्षम द्वारा दिव्यांग भाइयो- बहनो के आयुष्मान कार्ड बनाने और राशन कार्ड नवीनीकरण का शिविर आयोजित किया गया। उक्त शिविर मे बलौदाबाजार और आस पास के दिव्यांगजनो ने आकर शिविर का लाभ उठाया। शिविर मे आस पास के 9 दिव्यांगजनो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया साथ हि 3 ऐसे दिव्यांगजन को चलने फिरने मे असमर्थ थे उनके घर जाकर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया गया। उसी प्रकार राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु आये 5 दिव्यांगजनों का राशन कार्ड नवीनीकरण का कार्य किया गया एवं 3 चलने फिरने मे असमर्थ दिव्यांगजनो का राशन कार्ड नवीनीकरण उनके घर जाकर किया गया। इस प्रकार से कुल 12 आयुष्मान कार्ड और 8 राशन कार्ड नवीनीकरण का कार्य आज दिव्यांग सेवा केंद्र, नया बस स्टैंड बलौदा बाजार मे किया गया। जिला सचिव सक्षम जिला बलौदा बाजार द्वारा बताया गया की जितना आयुष्मान कार्ड बनाया गया है सभी का प्रिंट करके संबंधित दिव्यांगजनों को जल्द उपलब्ध करवाया जायेगा, सबका पीडीऍफ़ सेव करके रख लिया गया है। शिविर मे सक्षम के प्रांत सह सचिव लोकनाथ, जिला सचिव नूतन सेन, धीमहि प्रकोष्ट प्रमुख इंदु साहू, मनीष ध्रुव शिक्षक, दिनेश यादव, धनेश्वर प्रसाद, मोहन, हरिशंकर आदि ने आयुष्मान कार्ड बनाने मे सहयोग प्रदान किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें