आज दिनांक 12/01/2024 को बाल मेला महोत्सव शासकीय हाई स्कूल कुम्हारी खपरीडीह गांव की प्रतिभा को आगे आने का अवसर मिले इसलिये बाल मेला का आयोजन किया जा रहा है।बाल मेला में सभी बच्चे शामिल हुए । और मेले में बच्चों के द्वारा बेचे गये गुपचुप स्टाल गुब्बारे ,चना मुर्रा, समोसा लड्डू आदि, खाने के लिए लोग पहुंचे और गिधौरी घटमड़वा अमलीडीह , खपरीडीह , टुंडरी गांव के लोग मेला देखने के लिए स्कूल पहुंचे
मुख्य रूप से प्राचार्य श्री रामगोपाल जोशी, शिक्षक हीरालाल साहू, कृष्ण कुमार, सत्रुघन प्रसाद देवांगन, प्रकाश पांडेय ,कृष्णचरण पटेल , गांव के सरपंच विजेता पटेल , उप सरपंच लक्ष्मीनारायण पटेल , टेकराम कोसल, पैकरा सर, जिला रिपोर्टर आशीष पटेल, प्रशान्त पटेल आदि उपस्थित थे