
।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
जांजगीर चांपा 12 जनवरी 2024 ।जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ स्वाती वंदना सिसोदिया द्वारा विगत दिवस बलौदा एवं नवागढ़ के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का रात्रि कालीन निरीक्षण किया गया एवं आने वाले दिनों में पामगढ़ विकासखंड के अस्पतालों में भी ऐसे ही रात्रि कालीन सघन निरीक्षण किए जाने की सूचना विभागीय सूत्रों से प्राप्त हुई है । साथ ही जिला स्तर के अन्य अधिकारीयों को भी निरीक्षण के लिए कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है।निर्देश के बाद से पामगढ़ विकासखंड के बीएमओ, चिकित्सक से लेकर पूरे स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है।सभी अधिकारी कर्मचारी अपने अपने प्रभार के कार्य को अप डेटेड करने में जुटें हुए हैं ताकि प्रदेश से लेकर जिले के आला अधिकारियों को अस्पतालों में कोई खामियां नज़र न आएं।
आपको बतला दें की छ ग सरकार द्वारा वर्तमान में संकल्प भारत यात्रा की शुरूवात की गई है तब से सभी विभाग अपने योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने और उन्हें लाभ प्रदान करने एक ही छत पर सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर गांव में हर विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर शिविर लगाए जा रहे हैं ।विशेष कर स्वास्थ्य विभाग को शिविर लगाकर संभावित बीमारी से पीड़ित मरीज और आम जनता की बॉडी की जांच पड़ताल की जा रही है और बीमारी की पहचान कर उन्हें मुफ्त में दवाईयां दी जा रही है ।शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग आकर कई योजनाओं का फायदा उठा रहें हैं। इसके मद्देनजर रखते हुए जिले के सीएमएचओ और उनकी टीम ने अपने जिले के विभिन्न विकास खंड के सामुदायिक अस्पतालों,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व उप स्वास्थ्य केंद्रों में लगातार दौरा और निरीक्षण कर रहीं हैं।आने वाले समय में सीएचएमओ की टीम पामगढ़ ब्लॉक के अस्पतालों में दौरा करने का समय निर्धारित है। जिसके मद्देनजर पामगढ़ ब्लॉक के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सौरभ यादव ने ब्लॉक के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पदस्थ विभिन्न स्तर के अधिकारी कर्मचारीयों से अपने अपने कार्य स्थल पर रहकर अपनी अपनी भूमिका जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने का आग्रह और निर्देश जारी किया है ताकि पीड़ित मरीज और उनके परिजनों को कोई परेशानी न हों।पामगढ़ के बीएमओ डॉ सौरभ यादव ने आगे बताया की उच्च अधिकारी किसी भी दिन रात कहीं भी, कभी भी किसी अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंच सकते हैं इसलिए इसे सभी गंभीरता से लें और अपने अस्पतालों में रुकना सुनिश्चित करने कहा हैं तथा अपने अस्पतालों का लाइट रात्रि कालीन में जला कर रखने के भी निर्देश दिए हैं ।