।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ/सरसीवां 08 जनवरी 2024 । जिला शोतोकन कराते संघ एवम राज्य कराते संघ यूएसके के सयुक्त तत्वधान में विगत 7 जनवरी रविवार 2024 को एक दिवसीय कराते बेल्ट ग्रेडिंग स्पर्धा का आयोजन आदर्श पब्लिक स्कूल सरसीवा में सम्पन हुआ।उत्घाटन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे की अध्यक्षता, शिहान वरुण पाण्डेय ( अध्यक्ष राज्य कराते संघ) , विशिष्ट अतिथि प्राण लहरे ,गनपत जांगड़े , भोला लहरे, राजा अग्रवाल, ताराचंद देवगन, लव साहू , देवनारायण साहू, (डारेक्टर ऑफ आदर्श पब्लिक स्कूल सरसींवा), सुनील एकसरे, देवेंद्र केशरवानी (पत्राकार् ) एवम मोहित् सर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बेल्ट प्रमाण पत्र वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नगर पंचायत सरसिवा के अध्यक्ष नीतीश बंजारे के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
ग्रेडिंग स्पर्धा के टेक्निकल प्रमुख सेंसेई रूखमणी रानू, सयोजक सेंसेइ अश्वनी जांगड़े एवम छेदीलाल साहू द्वारा सभी प्रतिभागी कराते खिलाड़ियों को बेसिक काता, कुमूटे, एवम टेकनिको की बारीकी का परीक्षण एवम प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त स्पर्धा में सरसीवा , सारंगढ़ , भटगांव, बिलाईगढ़ , लवन , जांजगीर चांपा सहित अन्य क्षेत्रों से 150 बालक, बालिकाओं ने विभिन्न रेंक केटेगरी के आधार पर कठिन परिश्रम करते हुए बेल्ट रेंक सर्टिफिकेट अर्जित किए । मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने कहा कि कराते खेल विधा होने के साथ साथ आत्म रक्षा का बहुत साधन है विषेश रूप से बालिकाओं के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए जिला कराते संघ द्वारा 2 लाख रुपए की मांगी गई कराते खेल सामग्री शीघ्र ही उपलब्ध कराने का आश्वासन दिए इसी तरह समापन समारोह के मुख्य अतिथि नीतीश् बंजारे अध्यक्ष नगर पंचायत सरसिवा ने कराते संघ एवम खेल को आगे बढ़ाने के लिए भूमि आवंटित कर उच्च स्तरीय कराते एकेडमी निर्माण करने हेतु अपनी सार्वजनिक घोषणा की । इस अवसर पर वामीन साहू लवन , राजीव लोचन धीवर भटगांव, देवनारायण साहू ,मोहित सर, सुनील एक्सरे , हरी , देवेंद्र आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के शैल चित्र पर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदशन अश्वनी जांगड़े एवम छेदीलाल साहू द्वारा किया गया। बेल्ट रेंक सर्टिफिकेट प्राप्त किए गये खिलाड़ियों का विवरण निम्नअनुसार है।अंजू लता यादव , मनीषा यादव, नगीना निराला, करिश्मा निराला, दानेश्वर दास , प्रेमीनेश यादव, प्रदीप यादव, रुपशंकर जांगड़े ,किसन निराला, मिथलेस यादव, डेविड भारद्वाज, मीनी साहू ,अंजना साहू, आदित्या प्रेमी, जयंत बंजारे, नदनी यादव शिवम साहू, विष्टि साहू, अर्जुन रायकर, धीरज भारती, चंद्रा बंजारे, वीणा रायकर ,सरिता रायकर, विशाल रात्रे ,लक्की कुमारी, यशवंत जांगड़े ,दिकेश मन्हर् , नीलकान्त जांगड़े, अमन जांगड़े, उमेश साहू प्रेम कुर्रे , ज्योति खुटे, पायल यादव ,लक्की जांगड़े श्रीष्टि लहरे, संध्या भारती, दिशा लहरे ,अनामीका भारती, श्रीया भारती, संध्या भारती ।