Home बड़ी खबर शासकीय राघवेंद्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर के एल्यूमिनी एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

शासकीय राघवेंद्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर के एल्यूमिनी एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

0
शासकीय राघवेंद्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर के एल्यूमिनी एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

बिलासपुर 07 जनवरी 2024। आज विज्ञान महाविद्यालय में एल्यूमिनी एसोसिएशन शासकीय राघवेंद्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर के कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में दिनांक 25 फरवरी 2024 को महाविद्यालय में एल्यूमिनी सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में महाविद्यालय के समस्त पूर्व छात्राएं सम्मिलित हो सकेंगे इस एक दिवसीय आयोजन में विभिन्न कार्यक्रमों करवाने की रूपरेखा तैयार की गई एल्यूमिनी समिति के सदस्य निखिल झा द्वारा अपनी मां स्वर्गीय विमला देवी झा की स्मृति में कक्ष क्रमांक १ हेतु ऑडियो सिस्टम लगवाया है तथा श्रीमती उषा राठौर ने अपने पिता श्री गोरेलाल राठौर की स्मृति में कक्ष क्रमांक 2 में ऑडियो सिस्टम लगवाया है, कार्यकारिणी समिति ने इन ऑडियो सिस्टम को महाविद्यालय को समर्पित किया इन ऑडियो सिस्टम लगाने से कक्ष क्रमांक 1& 2 जो की काफी बड़े है और करीब इसमें 130 छात्राएं बैठकर अध्ययन करते हैं क्लास के समय पीछे के छात्र-छात्राओं को सुनने में समस्या होती है इससे निराकरण हो जाएगा। एल्यूमिनी के अध्यक्ष योगेश तिवारी ने निखिल झा और श्रीमती उषा राठौर को एल्यूमिनी समिति की ओर से धन्यवाद दिया इस बैठक में समिति के संरक्षक डॉक्टर यूके, श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, श्रीमती नीता श्रीवास्तव, अध्यक्ष योगेश तिवारी, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, निखिल राय, सचिव राम लखन पांडे, कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी सह सचिव शुभम डोरिया तथा महाविद्यालय के एल्यूमिनी प्रभारी सहायक प्राध्यापक डॉक्टर पी के तिवारी , के पी तिवारी और श्रीमती उषा राठौर उपस्थित रहे।