Home बड़ी खबर पूरे देश में बस, ट्रकों के ड्राइवरों की 3 दिन कि हड़ताल आज से।

पूरे देश में बस, ट्रकों के ड्राइवरों की 3 दिन कि हड़ताल आज से।

0
पूरे देश में बस, ट्रकों के ड्राइवरों की 3 दिन कि हड़ताल आज से।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

रायपुर 01 जनवरी 2024 । केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में पूरे देश भर के बस, ट्रक के चालकों की आज 1 जनवरी से 3 जनवरी तक हड़ताल में रहने का निर्णय लिया गया है।इनके निर्णय से सभी आम लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होगी। वाहन चालकों ने बताया की 5,10,15,20 हजार वेतन है और केंद्र की मोदी सरकार सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर वाहन चालकों को 5 लाख रु जुर्माना और 5 से 10 साल की कैद की सजा का फैसला लिया गया है। केंद्र की इस फैसले से वाहन चालकों में बेहद नाराजगी है इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ सहित पुरे देश में आज 01 जनवरी से से 3 जनवरी तक बस, ट्रकों के पहिए थमे रहेंगे।