।। ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
कवर्धा 31 दिसंबर 2023 । कुछ दिनों से कवर्धा में एक कथित अंर्तजातीय विवाह होने के बाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जिस पर फैक्ट फाइंडिंग[FF] करने गुरुघासीदास सेवादार संघ [GSS] की टीम द्वारा कवर्धा के रेंगाखार खुर्द गांव में लोगो से भेंट की लेकिन उन लोगों से जो घटना से जुड़े विशेषकर दो महिलाओं से जिनके अज्ञात जगह पर रहने की सूचना घर वालों द्वारा देने के कारण FF नहीं हो सका।
GSS को इस तरह की जानकारी मिली कि इस घटना को लेकर कुछ लोग इस पर कानून- न्यायपूर्ण कार्यवाही के बदले अपने-अपने राजनैतिक-सामाजिक निहित स्वार्थ से इस मामले को शांति व्यवस्था बिगाड़ने का औजार बना रहे हैं। यदि बालिग लड़की-लड़का अपनी मर्जी से शादी की हैं, तो इससे न किसी जाति -समुदाय की बेइज्जती होती है और न ही किसी जाति समुदाय ने तारे तोड़ लाया है।यह भारतीय संविधान अनुसार प्रदत्त नागरिक अधिकार के तहत दो भारतीय नागरिको की शादी करने की अपनी रजामंदी है। किसी भी उचित-अनुचित का पैमाना, किसी की जाति के मान – अपमान को नहीं देखा जाता यह भारत के कानून में निहित है इसका पालन होना चाहिए। GSS ने शासन प्रशासन से अपील की है की संबंधित पक्षों का कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए स्थिति को सार्वजनिक करें और जातीय तनाव – नफरत पैदा करने वालो पर कार्यवाही करें।GSS लोगो से अपील करता है कि किसी जातीय तनाव उकसावा में न आकर कानूनी मापदंडों के अनुरूप न्याय दिलाने में पीड़ितो की मदद करें और जातिवादी जहर का खात्मा करें। FF टीम में GSS प्रमुख लखन सुबोध के साथ अजय अनंत,वीरेंद्र भारद्वाज,एड. महेश आर्य,रूपदास टंडन, नेतराम खांडे, भानुप्रसाद चतुर्वेदी, श्याम चंद मिरी,गुलशन बंजारे उपस्थित रहे।