।।ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़/ सरसीवां 20 दिसंबर 2023 । सरसीवां थानांतर्गत तेन्दुभांठा मुख्य मार्ग चर्च के पास एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई जहां 2 युवकों की मौत हो गई। सरसीवां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बम्हनपुरी गांव के 3 युवक जिसमें फिरत खटकर,नीलकमल साहू,प्रमोद खटकर तीनों फिरत खटकर का ससुराल गायदरहा गए थे। वहां से तीनों सारंगढ़ तरफ से लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक सरसीवां तरफ से सारंगढ़ तरफ जा रहा था वहीं मोटर साइकल से बम्हनपुरी के तीनों युवक अपने घर वापस आ रहे थे तभी चर्च के पास तेंदूभाठा के पास दोनों वाहन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गया टक्कर इतनी जबरदस्त थी की 2 की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि प्रमोद खटकर उम्र 23 साल पिता गीता राम खटकर को हल्की चोटें आई है। घटना स्थल से बम्हनपुरी की दूरी 5 किमी ही बची थी की यह बुरी खबर घर वालों तक पहुंच गईं और घर पहुंचने के पहले ही यह घटना घट गई।घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है एक साथ 2 युवकों की मौत से गांव में गमगीन का माहौल है। मृतक युवकों में पहले का नाम फिरत खटकर उम्र 35 साल पिता जय लाल खटकर जिनका एक 5 साल का लड़का भी है तथा दूसरे का नाम नीलकमल साहू उर्फ गोलू उम्र 22 साल पिता शीतल साहू के रूप में पहचान हुई है जिसकी शादी नहीं हुई है।घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया सरसीवां थाना ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।