Home बड़ी खबर *राजस्व संग्रह पर जिला प्रशासन का जोर,दो कंपनियों ने डायवर्सन शुल्क के रूप में 75 लाख रूपये से अधिक राशि कराएं जमा* *15 दिनों में ही 1 करोड़ 31 लाख 73 हजार रूपये हुआ जमा*

*राजस्व संग्रह पर जिला प्रशासन का जोर,दो कंपनियों ने डायवर्सन शुल्क के रूप में 75 लाख रूपये से अधिक राशि कराएं जमा* *15 दिनों में ही 1 करोड़ 31 लाख 73 हजार रूपये हुआ जमा*

0
*राजस्व संग्रह पर जिला प्रशासन का जोर,दो कंपनियों ने डायवर्सन शुल्क के रूप में 75 लाख रूपये से अधिक राशि कराएं जमा*  *15 दिनों में ही 1 करोड़ 31 लाख 73 हजार रूपये हुआ जमा*

रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
बलौदाबाजार,20 दिसंबर 2023/कलेक्टर चंदन कुमार के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों द्वारा लगातार राजस्व संग्रह पर जोर दिया जा रहा है। जिसमें लंबित डायवर्सन शुल्क शासन के पक्ष में जमा कराने के लिए संबधित व्यक्तियों एवं संस्थानों को प्रेरित किया जा रहा है। इस तारतम्य में सिमगा अनुविभाग अंतर्गत दो संस्थानों द्वारा 15 वर्षो के लिए 76 लाख 28 हजार 110 रूपये डायवर्सन भू-भाटक शुल्क जमा कराया गया है। जिसमे अल्ट्राटेक हिरमी द्वारा 64 लाख 89 हजार 10 रूपये एवं अर्थस्टील द्वारा 11 लाख 39 हजार 100 रूपये शामिल है।
इसी तरह अब तक जिले में 15 दिनों में ही अब तक 1 करोड़ 31 लाख 73 हजार रूपये डायवर्सन शुल्क जमा कराएं जा चुके है। जिसमें अनुविभाग बलौदबाजार द्वारा 34 लाख रूपये,भाटापारा 12 लाख रूपये, सिमगा 85 लाख रूपये एवं कसडोल द्वारा 73 हजार रूपये शामिल है।