Home बड़ी खबर संत शिरोमणी गुरुघासीदास जी के जन्म जयंती पर स्वेक्षिक रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने किया रक्तदान।

संत शिरोमणी गुरुघासीदास जी के जन्म जयंती पर स्वेक्षिक रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने किया रक्तदान।

0
संत शिरोमणी गुरुघासीदास जी के जन्म जयंती पर स्वेक्षिक रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने किया रक्तदान।

 

।।खबर सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

बिलाईगढ़ 20 दिसंबर 2023 । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के भटगांव उपतहसील के सतनाम भवन में संत शिरोमणी गुरुघासीदास जी के जन्म जयंती के उपलक्ष पर दिनांक 19/12/2023 को स्वेक्षिक रक्तदान शिविर लगाया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रकाश कुर्रे ने की। डॉ कुर्रे वर्तमान में बिलाईगढ़ के शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ हैं l शिविर में क्षेत्र के लगभग 30 लोगों ने अपना रक्तदान किया lइस रक्तदान शिविर में भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सोनवानी , जिला अध्यक्ष आपुर बंजारे के साथ भटगांव नगर अध्यक्ष राकेश कुर्रे एवं भीम आर्मी बिलाईगढ़ के अन्य साथियों और क्षेत्र के युवाओं के साथ के साथ महिलाओं ने भी रक्तदान किया।

 

युवा वर्ग को यह समझना होगा कि किसी भी खुशी मौके के पर फिजूल खर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए, जिससे अन्य लोगों का भला हो सके तथा यह सबका कर्तव्य है कि युवा वर्ग को समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी देकर युवा पीढ़ी को प्रेरित करें। विजय सोनवानी ने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है।रक्तवीर आपुर बंजारे ने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति देखने में आती है, जिसमें खासतौर पर गर्भवती महिलाएं शामिल होती है, जिनके अंदर रक्त की भारी कमी पाई जाती है तथा डिलीवरी के समय उन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में एक-एक रक्तदाता महत्वपूर्ण हो जाता है।