Home बड़ी खबर विकसित भारत संकल्प यात्रा:करमदा और रवान पहुंची मोदी की गारंटी वाली गाड़ी* *ड्रोन प्रदर्शन ने किया लोगों को आकर्षित* *मेरी कहानी मेरी जुबानी में हितग्राहियों ने साझा किए अनुभव* *सेम्हराडीह और रिसदा में शिविर आज*

विकसित भारत संकल्प यात्रा:करमदा और रवान पहुंची मोदी की गारंटी वाली गाड़ी* *ड्रोन प्रदर्शन ने किया लोगों को आकर्षित* *मेरी कहानी मेरी जुबानी में हितग्राहियों ने साझा किए अनुभव* *सेम्हराडीह और रिसदा में शिविर आज*

0
विकसित भारत संकल्प यात्रा:करमदा और रवान पहुंची मोदी की गारंटी वाली गाड़ी*  *ड्रोन प्रदर्शन ने  किया लोगों को आकर्षित*  *मेरी कहानी मेरी जुबानी में हितग्राहियों ने साझा किए अनुभव*   *सेम्हराडीह और रिसदा में शिविर आज*


रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
बलौदाबाजार 19 दिसंबर2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में बलौदाबाजार विकासखंड से शिविर आयोजन की शुरुआत किया गया है। इसी कड़ी में सोमवार 19 दिसम्बर को ग्राम पंचायत करमदा और रवान में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के पहुंचने पर उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया।शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना सहित कृषि विभग द्वारा हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत गैतरा को ओडीएफ प्लस मॉडल गांव के तहत अभिनन्द पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी -कर्मचारी, हितग्राही एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

करमदा में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान करमदा में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1बजे तक शिविर आयोजित किया गया। यहां कृषि विभाग द्वारा ड्रोन के माध्यम से खेती की विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा। इसीतरह शासकीय हाई स्कूल मैदान रवान में दोपहर 2बजे से अपरान्ह 5 बजे तक शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी।अन्तर्गत अपने अनुभव साझा किए जिसमें स्वच्छ भारत ग्रामीण अन्तर्गत श्रीमती शांति वर्मा एवं मीना ध्रुव शामिल हैं।इसीप्रकार उज्जला योजना, आयुष्मान कार्ड आदि के हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किए।

*सेम्हारडीह और रिसदा में शिविर आज*- विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 20 दिसंम्बर को बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सेम्हारडीह और रिसदा में होगा। सेम्हारडीह में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शासकिय हाई स्कूल मैदान में शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे ग्राम पंचायत सेम्हारडीह, चापा एवं ठेलकी ग्राम पंचायत के लोग शामिल होंगे वही ग्राम पंचायत रिसदा बाजार चौक में दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा । शिविर में ग्राम पंचायत रिसदा, भरूवाडीह एवं कोकड़ी के ग्रामीण शामिल होंगे।