।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में रिटर्निंग अधिकारी मोनिका वर्मा की उपस्थिति में सारंगढ़ विधानसभा का मतगणना प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी, थानेश्वर प्रसाद चन्द्रा, एस.आर. अजय और जे.आर. बंजारे ने दो पालियों में निर्वाचन कार्मिकों को मतगणना प्रशिक्षण का जानकारी दिया। उल्लेखनीय है कि रिटर्निंग अधिकारी बिलाईगढ़ डॉ. स्निग्धा तिवारी की उपस्थिति में बिलाईगढ़ में मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी और एस.आर. अजय ने 29 नवंबर को निर्वाचन कार्मिकों को मतगणना प्रशिक्षण दिया।