।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 03 दिसंबर 2023 को मतगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिए सारंगढ़ नगरपालिका क्षेत्र को मदिरा शुष्क दिवस घोषित किया है। इस आशय के आदेश में कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने कहा है कि मदिरा शुष्क दिवस अंतर्गत सारंगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में संचालित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकाने पूर्णतः बंद रहेगी और क्षेत्र में मदिरा का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित है।