Home बड़ी खबर पुलिस चौकी गिरौदपुरी पर लगे पैसे लेनदेन का आरोप। शराब कोचिंया से पैतिस हज़ार की माँग आयी सामने।

पुलिस चौकी गिरौदपुरी पर लगे पैसे लेनदेन का आरोप। शराब कोचिंया से पैतिस हज़ार की माँग आयी सामने।

0
पुलिस चौकी गिरौदपुरी पर लगे पैसे लेनदेन का आरोप। शराब कोचिंया से पैतिस हज़ार की माँग आयी सामने।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर/ राजेंद्र घृतलहरे ।।

 

कसडोल 29 नवंबर 2023  – जिला बलौदाबाजार भाटापारा के अंतर्गत गिरौदपुरी चौकी से सम्बंधित सोशल मीडिया में वीडियो एवं ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति द्वारा वीडियो में कहा जा रहा है कि गिरौदपुरी चौकी के पुलिसकर्मी द्वारा पैसा की माँग करने की बात सामने आयी वीडियो की पुष्टि करने के लिये एवं मामले की वास्तविकता जानने के लिये हमारे संवाददाता ने सम्बंधित के गांव एवं गिरौदपुरी चौकी जाकर पता करने की कोशिश की गयी जहाँ उन्होंने दोनों पक्षो से बात की तो पता चला कि घटना 26/11/2023 बीते दिन रविवार करीब 7 से 8 बजे की है। व्यक्ति द्वारा बताया गया कि मै जंगल से वापिस गाँव के तरफ वापस आ रहा था थी तभी गिरोधपुरी चौकी के चार सिपाही द्वारा गिरोँधपूरी के प्रवेश द्वार से लगे सड़क पर मुझे सिपाही द्वारा शराब बेचते हो करके पकड़ लिया मै जो शराब रखा था वह एक बॉटल था जिसे मै पीने के लिये अपने घर दर्रा ले जा रहा था जिसे धोखे में पुलिस शराब की अवैध बिक्री कर रहे हो समझ कर मुझे और मेरी बाइक को चौकी अंदर कर दिया गया जब मेरे द्वारा पैसे की बात कही तो उन्होंने मुझे छोड़ दिया मेरे द्वारा तत्काल पांच हज़ार दिया गया और मुझे ध्रुव सिपाही व उनके सिपाही साथी द्वारा तीस हज़ार अगले दिन लाने को कहा गया और अगर पैसा नहीं दिये जाने पर जेल भेजनें की बात कही मै अगर शराब विक्रेता होता तो कहि न कहि शराब सम्बंधित प्रकरण पुलिस चौकी में अपराध पंजीबद्ध होता पुलिस विभाग बेवजह मुझे और मेरे परिवार को परेशान कर रही है जो कि बिलकुल उचित नहीं है ।

तो वही पुलिस का कहना है कि व्यक्ति द्वारा शराब बनाता है और अन्य व्यक्ति को सप्लाई करता है की पूर्व में सूचना मिली थी जिसपर कार्यवाही के निर्देश प्राप्त है उन्ही निर्देशों के परिपालन में 26/11/2023 को गुप्तसूत्र के सूचना के आधार पर व्यक्ति अपने पास शराब रखा जिसे वह अपने गाँव ले जा रहा है व्यक्ति के पास करीब 8 लीटर कच्ची शराब मिली जिस पर विधिवत कार्यवाही की गयी है पैसे की लेनदेन कर मामले को निपटाने की बात गलत है।बता दें कि इस मामले ने एकबार फिर से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. वहीं पुलिस प्रशासन की छवि एकबार फिर से धूमिल होती हुई नजर आ रही है इससे पूर्व में भी कसडोल थाना के आरक्षक द्वारा कार्यवाही न करने के लिये पैसे की माँग जैसे मामले सामने आया था जिसपर एसएसपी द्वारा लाइन हाजिर कर विभागीय जांच की कार्यवाही की गयी गौरतलब है कि घूस लेने का मामला सामने आने के बाद एएसपी ने जांच की बात कही जांच के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी कहा।अब सवाल उठता है कि क्या अगर व्यक्ति शराब की अवैध बिक्री करता है तो उस पर पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही करनी चाहिए कि नहीं ?? क्या पुलिस द्वारा पैसे की लेनदेन करके कार्यवाही नहीं करना क्या सही है यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इस संदर्भ में एएसपी जिला बलौदाबाजार भाटापारा के हरीश यादव ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से गिरौदपुरी चौकी क्षेत्र का मामला सामने आया है जांच के आधार पर सम्बंधितो पर आरोप सिद्ध हो जाने की स्थिति में दंडात्मक कार्यवाही भी की जा सकती है ।