Home बड़ी खबर कसडोल के वार्ड क्र 2 की महिलाओ ने शराबबंदी कराने कसडोल थाना में सौपा ज्ञापन।

कसडोल के वार्ड क्र 2 की महिलाओ ने शराबबंदी कराने कसडोल थाना में सौपा ज्ञापन।

0
कसडोल के वार्ड क्र 2 की महिलाओ ने शराबबंदी कराने कसडोल थाना में सौपा ज्ञापन।

 

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर/ राजेंद्र घृतलहरे।।

 

कसडोल 29 नवंबर 2023 । कसडोल के वार्ड क्र 2 इंदिरा कालोनी की महिलाएं अवैध शराब बंदी को लेकर मंगलवार को थाना पहुंची और पुलिस थाना प्रभारी से बिक्री को बंद करवाने के लिए सहयोग मांगा और कहा कि नशा मुक्त वार्ड बनाने में भूमिका निभाने की बात कही । सामूहिक नेतृत्व में गोपली बाई, ननकी बाई अमरीका बाई, चंपा मेहर , मनोज बंजारे, राजबी खान सहित अन्य महिलाओं ने थाना प्रभारी से गुहार लगाकर वार्ड को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करने की मांग की।बताया जा रहा है कि वार्ड के कुछ लोग अवैध शराब(पोटली)बेचकर माहौल खराब कर रहे है। जिसकी वजह से शराब की लत छोटे बच्चों को भी होने लगी है। कई बार समझाने के बावजूद शराब की बिक्री बंद नहीं हुई। यह भी शिकायत मिली कि कसडोल एवं अन्य कोचिए भी यहां से सप्लाई कर रहे है। इस तरह की शिकायत लेकर वार्ड की महिलाओं ने की है। हालांकि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

 

महिलाओं ने आसपास के वार्ड को नशामुक्त करने का उठाया बीड़ा – नगर पंचायत कसडोल के वार्ड 2(इंदिरा कालोनी )की महिलाओं ने वार्ड को हर तरह से नशा मुक्त कराने के लिए बीड़ा उठा लिया है। नशा मुक्त अभियान में सबसे पहले शराबबंदी पर महिलाओं का फोकस है। इसके तहत हर मंगलवार को वार्ड में जन-जागरूकता रैली निकाली जाती है तथा महिला समूह के सदस्य शराब बिक्री पर निगरानी रख रहे है। महिलाओं को नशा मुक्त कार्यक्रम में अप्रिय घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है।

 

पुलिस सहयोग करें तो शराब बिक्री बंद हो सकती –

मंगलवार को थाना पहुंची महिलाओं ने थाना प्रभारी कसडोल एवं जिला पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि वार्ड में अवैध शराब बिक्री को बंद करने में सहयोग दे। यदि पुलिस परिवहन करने व बेचने वालों पर कार्रवाई करती है तो शराब बिक्री पूरी तरह से बंद हो सकती है। इसके बाद वार्ड नशा मुक्त बन जाएगा। पुलिस थाना ने सहयोग व आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।