Home बड़ी खबर निर्वाचन कर्मियों के लिए रात में ठहरने के लिए सारंगढ़ के रैन बसेरा में प्रशासन ने की है व्यवस्था।

निर्वाचन कर्मियों के लिए रात में ठहरने के लिए सारंगढ़ के रैन बसेरा में प्रशासन ने की है व्यवस्था।

0
निर्वाचन कर्मियों के लिए रात में ठहरने के लिए सारंगढ़ के रैन बसेरा में प्रशासन ने की है व्यवस्था।

।।ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 नवंबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी द्वारा जिले के निर्वाचन कार्मिकों के लिए 15 नवंबर 2023 की रात को सारंगढ़ में ठहरने के लिए आवश्यक व्यवस्था हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) श्री राजेश पांडेय को निर्देशित किया गया था। सीएमओ श्री पांडेय के द्वारा सारंगढ़ के बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में रात ठहरने के लिए निशुल्क व्यवस्था किया गया है, जिसमें लगभग 10 निर्वाचन कार्मिक ठहरे हैं। उल्लेखनीय है कि जिले के निर्वाचन कार्मिकों को 16 नवंबर 2023 की सुबह 6 बजे मतदान सामग्री प्राप्त करना है और मतदान केंद्र पहुंचना है जहां 17 नवंबर 2023 को मतदान कार्य किया जाएगा।