थाना सरसीवां पुलिस द्वारा हत्या के आरोपियो को चंद घण्टे में गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर।

-

।। खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 15 नवंबर 2023 । दिनांक 14.11.2023 को प्रार्थी सीताराम साहू द्वारा सरसीवां पुलिस को लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराये जिसमें उन्होंने कहा की उनके पुत्र नंद कुमार साहू को गांव के पड़ोसी जितेन्द्र साहू पिता पदुमलाल उम्र 29 वर्ष, परसराम साहू पिता पदुमलाल उम्र 33 वर्ष, पदुमलाल साहू पिता सोनसाय साहू उम्र 63 वर्ष, मीलबाई साहू पति पदुमलाल उम्र 59 वर्ष सभी मोहतरा (न) , थाना सरसीवा, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ0ग0 के द्वारा आरोपी जितेन्द्र साहू के घर के कमरा के अंदर घुसकर उसकी पत्नी के साथ अनैतिक काम कर रहे थे कहकर हत्या करने के नियत से आरोपी जितेन्द्र साहू एवं उसके माता पिता एवं भाई के द्वारा हाथ मुक्का, डंडा एवं लोहे के कत्ता से नंदकुमार साहू एवं लकेश्वरी साहू से मारपीट की गई जहां ईलाज के दौरान नंदकुमार साहू की मौत हो गई। वहीं लकेश्वरी साहू के साथ आरोपीगण द्वारा हत्या करने के नियत से हाथ, मुक्का एवं डण्डा से मारकर चोट पहुंचाने के आरोप में आरोपीगण के विरूद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से थाना सरसींवा द्वारा अपराध क्र 493/23 धारा 302, 307, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध कायम की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल मेम, डीएसपी मुख्यालय मनीष कुंवर सर को अवगत कराकर उनके दिशा निर्देश , मार्गदर्शन पर मामले का विवेचना के दौरान प्रार्थी, चश्मादीत गवाहों के कथन, घटनास्थल निरीक्षण एवं संकलित साक्ष्यो के आधार पर आरोपी जितेन्द्र साहू और अन्य के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।घटना में प्रयुक्त लकडी के डण्डों एवं लोहे के कत्ता को जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध घटित करना कबूल किया तथा सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टीकाराम खटकर, प्र आर नर्मदाप्रसाद शर्मा, आरक्षक कुंज बिहारी निराला, मुनी अनंत, गौरीशंकर भारद्वाज, कामता प्रसाद कर्ष, मुकेश साहू, म आर अंजना मिंज व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें