Home बड़ी खबर सक्षम जिला जांजगीर चांपा कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

सक्षम जिला जांजगीर चांपा कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

0
सक्षम जिला जांजगीर चांपा कार्यकारिणी की बैठक संपन्न


रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे/ सिध्दार्थ न्यूज़
विगत दिनांक 5/11/2023 को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर चांपा में अपरान्ह 3 बजे सक्षम जिला जांजगीर चांपा कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सुश्री अनुराधा राठौर ने किया बैठक में प्रमुख अभ्यागत श्री अनूप पांडेय प्रांतीय सचिव श्रीमति अंजलि चावड़ा प्रांतीय सह सचिव श्री लोक नाथ सेन प्रांतीय प्रमुख प्राण दा प्रकोष्ठ थे। बैठक के प्रारंभ में सक्षम जिला जांजगीर चांपा के संरक्षक श्री प्रदीप कुमार स्वर्णकार श्री सुशील मोदी एवं समस्त अभ्यगत सदस्यों द्वारा सूर दास जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। संगठन मंत्र तथा सक्षम गीत का पाठ किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने अपना संक्षिप्त परिचय दिया। बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
1. दिव्यांग सेवा केन्द्र में सभी प्रकोष्ठ प्रमुख निर्धारित दिवस एवं समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
2. सक्षम जिला जांजगीर चांपा में सदस्यों की संख्या बढ़ाने हेतु सभी पदाधिकारी यथा संभव प्रयास करें।
3. समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर सदस्यों को सक्रिय बनाने एवं बैठक प्रति माह करने का प्रयास करें।
4. सदस्यता शुल्क मासिक वार्षिक अथवा आजीवन सदस्य हेतु निर्धारित करने पर विचार किया गया जिसका निर्णय शीघ्र ही लिया जाएगा।
5. जिन प्रकोष्ठों के प्रमुख का दायित्व अभी नही सौपा गया है आगामी बैठक में दायित्व सौंपा जाएगा।
6. आगामी प्रांतीय अधिवेशन दिनांक 24 दिसंबर दिन रवि वार को आयोजित किए जाने के विषय में चर्चा की गई एवं जिले से कम से कम 5 लोगों को प्रतिनिधित्व करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में सक्षम जिला जांजगीर चांपा के उपाध्यक्ष डा कमल किशोर कौशिक कोषाध्यक्ष गणेश सराफ महिला आयाम प्रमुख सुश्री कमला सोनी देह दान हेतु संकल्पित श्रीमति शकुंतला सोनी दिव्यांग सेवा केन्द्र प्रभारी श्री सतीश सोनी श्री गणेश राम मांझी श्री विश्वनाथ सोनी श्रीमति शीला राठौर एवं सक्षम जिला जांजगीर चांपा के सभी सदस्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन डा संतोष सोनी ने एवं आभार प्रदर्शन सुश्री अनुराधा राठौर ने किया ।