जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के सभी देशभक्त, धर्मनिरपेक्ष, अमनपसंद नागरिकों से बीजेपी को वोट नहीं करने की अपील की।

-

रायपुर 06 नवंबर 2023 । जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ ने छत्तीसगढ़ की आम जनता और मतदाताओं को मोहन भागवत-नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले घोर जनविरोधी आरएसएस/भाजपा शासन जो कि पूरे देश में क्रूर तानाशाही व फासीवादी शासन कायम कर रही है उसे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने की अपील की है। प्रदेश के सभी शोषित/उत्पीड़ित वर्गों, लोकतांत्रिक ताकतों ,जागरूक बुद्धिजीवियों,महिलाओं, युवाओं,अल्पसंख्यक समुदाय,बुद्धिजीवियों और विद्यार्थियों जो कि आगामी 7 नवंबर को विधान सभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदाता हैं से अपील करते हुए भाजपा को वोट नहीं करने की अपील की है। इस उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के वामपंथी,जनवादी व संघर्षशील संगठनों ने मिलकर 15 दिसंबर 2022 को दुर्ग में एक कन्वेंशन के जरिए ” जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़” का गठन किया था । मोर्चा पिछले 10 महीनों से छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में सेमिनार,नुक्कड़ सभाओं, समूह चर्चाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पर्चा वितरण, डिजिटल मीडिया,घर घर जनसंपर्क आदि के जरिए जनता के बीच संघी मनुवादी फासीवाद विरोधी अभियान चला रहा है।जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ के संयोजकगण- प्रसाद राव, लखन सुबोध, एडवोकेट शाकिर कुरैशी,नीरा,सौरा, तुहिन,कलादास ने भारत के लोकतंत्र, संविधान और धर्मनिरपेक्षता को बचाने के लिए अपना बहुमूल्य वोट को भाजपा को वोट नहीं करने का संकल्प लिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें