रिपोर्टर /तोषन प्रसाद चौबे/ सिद्धार्थ न्यूज़
कसडोल विधानसभा क्षेत्र के काग्रेस प्रत्यासी संदीप साहू के सामने ग्राम पंचायत खपरी भ के उपसरपंच व पूर्व बैंक उपाध्यक्ष भवानीपुर मुकेश झा सहित 40लोगो ने काग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी प्रवेश किया जिसे संदीप साहू और सुनील कुर्रे ने काग्रेस का गमझा पहना कर पार्टी प्रवेश कराया और कसडोल विधानसभा चुनाव में काग्रेस को जीतने का संकल्प लिया । झा लगातार दो बार लगाता निर्विरोध उपसरपंच रहे हैं बैंक भवानीपुर उपाध्यक्ष का पद पर रहे उनका बैंक क्षेत्र 12 गांव में अच्छा जनसंपर्क है। वहीं गांव में आम सभा आयोजित किया गया था जिसमे गांव के सभी लोग मौजूद थे वही संदीप साहू जब गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने प्रत्याशी का गर्म जोशी से स्वागत किया गया । जहां ग्रामीणों के स्वागत से अभिभूत संदीप साहू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की आप सबके स्नेह और प्यार का में पूरा जीवन ऋणी रहूंगा आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि आप सबके छोटे भाई बेटा और दोस्त बनकर आप सबके बीच में हमेशा रहूंगा जिस भरोसे से मुझ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और काग्रेस पार्टी ने विश्वास जता कर मुझे आप सबके बीच प्रत्याशी बनाकर भेजा है ।उसके लिए में काग्रेस पार्टी और आप सबका आभारी रहूंगा । जिस तरह कसडोल विधानसभा की जनता का प्यार मुझे मिल रहा है वो इस बात का प्रमाण है कि काग्रेस पार्टी ने जनता के विश्वास पर खरा उतरा है क्योंकि काग्रेस की सरकार भरोसे की सरकार है जो कहती है वो करती है ।आप सब काग्रेस पार्टी की सरकार बनाने 17तारीख को काग्रेस को वोट दे। सभा को शेखर वर्मा विशेष आमंत्रित सदस्य ब्लाक काग्रेस ,रोहित साहू तेलघानी बोर्ड सदस्य ,राहुल तेली युवा ग्रामीण अध्यक्ष ,ब्लाक अध्यक्ष सुनील कुर्रे ने संबोधित किया ।काग्रेस कार्यक्रम में मनीष चंद्राकर जिला उपाध्यक्ष ,राकेश साहू ,गज्जू वर्मा ब्लाक काग्रेस महामंत्री, रसूल बैग, इंद्र वर्मा सरपंच सोनू साहू दाउलाल ध्रुव मोहन बंजारे शिवकुमार मारकंडे जेठू साहू ,दूजराम निषाद, मोतीलाल, बलराम निषाद,दीपक कनौजे,चमन ,ध्रुव संतोष ध्रुव,नेमन कोसरीया,छेदी निषाद,पुसरु निषाद, रायसिंह ध्रुव, नारायण सिंह ध्रुव आशाराम बेदी,दानाराम, शत्रोहन साहू कपिल लहरे संदीप कुमार नकुल सेन अरुण सेन सहित काग्रेस के कार्यकर्ता और ग्रामीण सरपंच भारी संख्या में मौजूद रहे इस दौरान बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जबकि संदीप साहू ने सभी बड़े बुजुर्ग महिला पुरुषो का पैर पड़कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंच संचालक छेदी निषाद ने की