गिधपुरी थाना की बड़ी कार्रवाई अवैध महुवा शराब बिक्री पर लगाम आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल* आरोपी से 20 लीटर महुवा शराब जप्त*

-


रिपोर्टर /तोषन प्रसाद चौबे /सिध्दार्थ न्यूज़

उप पुलिस महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक झा द्वारा अवैध जुआ सटटा एवं अवैध शराब के उपर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक श्री हरीश यादव एंव उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी थाना गिधपुरी श्री नरेश चंद्र दीवान के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाफ रवाना हुआ था, कि दिनांक 31-10-2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बोहारडीह का डागेश्वर बंजारे अपने घर पीछे बाड़ी मे शराब बिक्री करने हेतु रखा है जिसका सूचना मिलने पर ,डागेशवर बंजारे पिता दुर्गा प्रसाद बंजारे उम्र 20 साल निवासी बोहारडीह थाना गिधपुरी* को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़े और आरोपी से *एक सफ़ेद बोरी मे 04 पॉलीथिन झिल्ली मे 20 लीटर महुवा शराब कीमती 4000 रूपये* को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें