Home बड़ी खबर जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 का परिपालन नहीं।।आवेदक को जवाब नहीं दे रहा संबंधित विभाग।

जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 का परिपालन नहीं।।आवेदक को जवाब नहीं दे रहा संबंधित विभाग।

0
जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 का परिपालन नहीं।।आवेदक को जवाब नहीं दे रहा संबंधित विभाग।

 

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

भटगांव 25 अक्टूबर 2033 । स्थानीय निवासी लक्ष्मीनारायण दुबे द्वारा जन सूचना अधिकार के तहत मांगी जाने वाली जानकारी देने में विभाग प्रमुख द्वारा आनाकानी करने की शिकायत मिल रही है।समय पर जानकारी नहीं मिलने से आवेदनकर्ता ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही करने उच्च अधिकारीयों से मांग की है । श्री दुबे ने बताया की अधिनियम के तहत जानकारी हेतु 1 साल पूर्व आवेदन किया था लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी आवेदनकर्ता को अब तक जानकारी नहीं दे रहे है जिससे अधिनियम की धज्जियां उड़ रही है।इन्होंने तहसीलदार भटगांव, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )बिलाईगढ़, कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़, जिला संभाग आयुक्त बिलासपुर एवं इसी तरह थाना भटगांव, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़, आई. जी बिलासपुर द्वारा सम्बंधित प्रकरण का तत्काल हल करने के लिए अर्जी लगाई है। पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं जो R. T. I. के अधिनियम 2005 का घोर उलंघन प्रदर्शित हों रहा है।अब पीड़ित आवेदक श्री दुबे ने सम्बंधित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायलय बिलासपुर एवं उच्चतम न्यायलय नई दिल्ली में जनहित याचिका लगाने का निर्णय लिया है। इसके बाद सम्बंधित अधिकारियो के ऊपर गाज गिर सकती है ।आवेदनकर्ता ने इसकी एक एक कॉपी माननीय जनरल सेक्रेटरी लोक सभा एवं राज्य सभा तथा महामहिम राजयपाल छ्ग. एवं महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार नई दिल्ली क़ो भी प्रेषित करने का निर्णय भी लिया है।