Home बड़ी खबर विधान सभा बिलाईगढ़ के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्याम टंडन का धुंआधार जनसंपर्क जारी। पूरे विधान सभा क्षेत्र के खुशहाली के लिए दुर्गोत्सव समिति के पंडालों में पहुंचकर मां दुर्गा से मांगा आशीर्वाद।

विधान सभा बिलाईगढ़ के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्याम टंडन का धुंआधार जनसंपर्क जारी। पूरे विधान सभा क्षेत्र के खुशहाली के लिए दुर्गोत्सव समिति के पंडालों में पहुंचकर मां दुर्गा से मांगा आशीर्वाद।

0
विधान सभा बिलाईगढ़ के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्याम टंडन का धुंआधार जनसंपर्क जारी। पूरे विधान सभा क्षेत्र के खुशहाली के लिए दुर्गोत्सव समिति के पंडालों में पहुंचकर मां दुर्गा से मांगा आशीर्वाद।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

बिलाईगढ़ 25 अक्टूबर 2023 । विधानसभा बिलाईगढ़ के लोकप्रिय,चहेते और संघर्ष शील प्रत्याशी श्याम टण्डन पूरे दल बल के साथ दिनांक 24 और 25 अक्टूबर को विधान सभा क्षेत्र के गांव गांव में मनाए जा रहे दुर्गोत्सव समिति में शामिल होकर सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली के लिए मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा।श्री टंडन ने सलौनीकला,पवनी, पेंड्रावन रायकोना,झुमका,सोहागपुर,धोबनी, मुड़पार ,बिलासपुर, बिलाईगढ़, टुण्ड्रा, रानीगढ़, बया सहित कई दर्जन गांवो में हुई दुर्गा पूजा और इस अवसर पर हुए रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को संबोधित किया।आज 25 अक्टूबर को जैतपुर में रंगारंग डांस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बसपा प्रत्याशी श्याम टंडन मुख्य अतिथि होंगे।बसपा इकाई बिलाईगढ़ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बताया की श्याम भैया चुनाव के समय ही नहीं अपितु पिछले 20 सालों से विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के गांव गांव के हर वर्ग के लोगों के सुखदुख के अवसर पर घर घर पहुंचकर उनसे जनसंपर्क बनाएं हुए हैं। सूत्रों ने आगे बताया की अन्य पार्टी के प्रत्याशी केवल चुनाव समय डेढ़ माह ही विधान सभा क्षेत्र के गावों में वोट मांगने जाते हैं लेकिन श्याम भैया बिलाईगढ़ ही नहीं वे पामगढ़, कसडोल,बलौदाबाजार,सारंगढ़,जांजगीर क्षेत्र में भी लोगों के बीच पहुंचकर उनके हालचाल जानते हैं उनकी समस्याओं को दूर करने निरंतर तत्पर रहते हैं।श्याम टंडन हमेशा क्षेत्र के हर कार्यक्रम में बढ़चढकर हिस्सा लेते हैं इस कारण उन्हें जनता से आशीर्वाद प्राप्त है।वे क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंचने हमेशा आगे रहते हैं। दिन हो या रात हो या कड़कड़ाती धूप ठंड हो वे सुख दुख में उनके बीच समय पूर्व पहुंच ही जाते हैं।कोई भी व्यक्ति उनसे उनके मोबाईल पर सीधे वार्तालाप कर सकते हैं यदि किसी कारण वश मोबाईल रिसिव नहीं कर पाते तो वे बाद में संबंधित को मोबाईल ज़रूर करते हैं उनके इस व्यवहार से श्याम भैया क्षेत्र के लोगों के लोकप्रिय और खाश चहेते बने हुए हैं श्याम भैया के इस गुण से लोगों में अपनत्व की भावना है।क्षेत्र के बुजुर्ग उन्हें नेता से ज्यादा बेटा मानते हैं। बिलाईगढ़ क्षेत्र की जनता को भी ऐसे जन प्रतिनिधि की आवश्यकता हैं जो बिना भेदभाव से हमेशा लोगों के बीच सरलता व सहजता के साथ मिल कर क्षेत्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ की जनता अन्य पार्टी के विधायकों के क्रियाकलाप को देख चुके हैं कि उनसे मिलने व अपनी समस्याओं के आवेदन पत्र को लेने में भी विधायक और उनके प्रतिनिधि कैसे घुमाते फिराते हैं। इन सब चीजों को देखते हुए बिलाईगढ़ की आम जनता ने इस बार श्याम टंडन को अपना बहुमूल्य वोट दे कर जीत दर्ज कराने ठान चुंकें हैं।

वे बचपन से ही मिलनशार,सरल,सहज व्यक्तित्व के धनी हैं । वे राजनीति के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में भी उनकी साफ सुथरी छवि है इस वजह से इन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है। वे अपनी पार्टी के केंद्रीय स्तर पर भी अहम पद पर रहते हुए अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। वे हमेशा से समानता,भाईचारा के लिए हर वर्ग के लोगों के बीच पहुंचकर उनसे मिलकर हर संभव मदद करते हैं।पिछले दिनों बसपा प्रत्याशी श्याम टंडन से हमारे न्यूज़ पोर्टल के एडिटर इन चीफ से जब मुलाकात हुई उस दौरान उन्होंने बताया की राजनीति में जब से कदम रखा तब से कभी भी आराम करने को नहीं सोंचा इसे बिलाईगढ़ की जनता ही नहीं पूरी लोकसभा क्षेत्र की जनता भली भांति जानती है। लोग उनके पास जब भी मोबाईल से संपर्क करते हैं वे जरूर कॉल रिसीव करते हैं । उनका मोबाइल कभी भी बंद नहीं होता किसी कारणवश लोगों की कॉल रिसीव नहीं कर पाते तो बाद में रिकॉल जरूर करते हैं। उन्होंने आगे कहा की सुबह नाश्ते के बाद या बिना नाश्ते,खाने के विधानसभा में मेरे साथ कार्यकर्ता साथी घर-घर पहुंचकर आगामी विधान सभा क्षेत्र के चुनाव में छ ग विधान सभा में भेजने जन संपर्क बनाएं हुए हैं।पार्टी के घर घर चलो अभियान के तहत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पूरे विधान सभा क्षेत्र में तीन- तीन राउंड जन संपर्क कर क्षेत्रवासियों से वोट देने की अपील कर चूंकें हैं और यह वोट की अपील मतदान होते तक निरंतर जारी रहने की बात कही।उन्होंने आगे बताया की वे पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं पार्टी के निर्देशानुसार तय तिथि में वे विभिन्न विधान सभा क्षेत्र में पहुंचकर पार्टी के प्रत्याशीयों के लिए प्रचार प्रसार कर आम जनता से वोट देने की अपील करने की बात कही। वे पिछले दो-दो बार के विधान सभा चुनाव लड़ें हैं इस वजह से इस बार के चुनाव में पुरे बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा सहानुभूति वोट मिलने का विश्वास जताया है।सारंगढ़ में नामांकन भरने जाना है।आगमी दिनांक 27/10/2023 को सरसींवा में बहुजन समाज पार्टी का कार्यालय का उदघाटन होना है और उसी दिन नामांकन फार्म जमा करने बड़ी संख्या में बाइक रैली के साथ सारंगढ़ जिला मुख्यालय भी जाने का कार्यक्रम बना हुआ है कहा।श्री टंडन जी ने आगे कहा की इस विधान सभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का गठबंधन भी हुआ है जिसका फायदा निश्चित ही पार्टी को होगा।इस गठबंधन से विधान सभा क्षेत्र क्र 43 बिलाईगढ़ के जन जातिय भाई बहनों का वोट प्राप्त होगा।