रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
14अक्टुबर पलारी में आज दुर्गा नवमी दशहरा उत्सव को लेकर पलारी थाना प्रभारी शशांक सिंह के नेतृत्व में कोटवारों सहित सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों का शांति समिति का बैठक थाना परिसर पलारी में लिया गया।
जिसमें दुर्गा उत्सव को लेकर डीजे बजाने एवं विसर्जन के दौरान झगड़ा, लड़ाई,हल्ला एवं शराब सेवन पर प्रतिबंध के लिए दिशा निर्देश कोटवारों, सरपंच एवम जनप्रतिनिधियों को दिया गया। इस अवसर पर पलारी थाना प्रभारी शशांक सिंह पलारी थाना स्टाफ , एवम पत्रकार सहित सरपंच कोटवार व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।