Home बड़ी खबर नवीन कुमार पटेल को मिली योग विषय मे PH.D की उपाधि।

नवीन कुमार पटेल को मिली योग विषय मे PH.D की उपाधि।

0
नवीन कुमार पटेल को मिली योग विषय मे  PH.D की उपाधि।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

रायपुर 14 अक्टूबर 2023 । बड़े ही गौरव का पल और क्षण है की नवीन कुमार पटेल ग्राम कोरासी, जिला रायपुर ने श्री रावत पूरा सरकार विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर पी-एच.डी. की मानद उपाधि प्राप्त की। जिसका शोध का विषय “समकालीन कतिपय योगाचार्य की जीवन में योग साधना का प्रभाव एक: विवेचनात्मक अध्ययन” रहा है। जिसके निर्देशक डॉ.कप्तान सिंह रहा है ।नवीन कुमार पटेल पिता नंदकुमार पटेल माता- राधिका पटेल, धर्मपत्नी नव किरण पटेल, गत १० वर्षों से रायपुर में अध्ययन और अध्यापन का कार्य कर रहे है। रायपुर के पटेल छात्रावास में रहकर उन्होंने अपनी स्नातकोत्तर उपाधि श्री रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से योग विषय में पूरी की। इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय में योग अनुदेशक के रूप में भी कार्य किए है। इंटरनेशनल योग सपोर्ट में भी अंतरराष्ट्रीय प्लेयर रहे है। जो नेपाल के काठमांडू शहर में भारत देश का प्रतिनिधित्व किया था। जिसमें वह मेडल विजेता भी रहा हैं।

 

पटेल ने एक साथ दस हजार से ज्यादा व्यक्तियों को योग कराए है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ के केंद्रीय सदस्य है।

अध्यात्म , योग और भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी बचपन से ही निष्ठा रही है। छात्रावास विद्यार्थियों के अध्यक्ष पद को भी उन्होंने सुशोभित किया। वर्तमान में डॉक्टर नवीन पटेल जी विभिन्न प्रकार के योग आसन, प्राणायाम और ध्यान की कक्षा रायपुर के विभिन्न स्थानों पर लेते है। साथ ही साथ अपने ग्राम कोरासी में भी शिक्षा के माध्यम से समाज सेवा का कार्य भी करते है।