।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
बिलासपुर 06 अक्टूबर 2023 । आज दिनांक 5अक्टूबर को आई क्यू ए सी के तत्वावधान मे शासकीय इ राघवेन्द्र राव विज्ञान महाविद्यालय मे वार्ली चित्रकला पर छात्र छात्राओ को महाविद्यालय की प्राचार्या डा ज्योति रानी सिंह ने प्रशिक्षण दिया।वार्ली कला महाराष्ट्र की वार्ली जनजाति द्वारा बनाई जातीहै।वर्ली जनजाति द्वार बनाए गये इन चित्रो में मुख्यतः फसल उत्पादन ,ऋतु,विवाह,उत्सव,जन्म,धार्मिकता आदी का चित्रण किया जाताहै।वार्ली चित्रो मे उपयोग किये जाने वले रन्ग मिट्टी की पृष्ठभूमि के विपरीत सफेद रंग तक सिमित होते है।प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डा नीता गुप्ता ने किया ।डा रश्मि परिहार ने वार्ली कला की पृष्ठभूमि के बारे मे बताया एवं अन्त मे धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम मे लगभग100 विद्यार्थियो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। डॉ यू के श्रीवास्तव, डॉ रश्मि साव, डॉ उत्तरा तिवारी, डॉ डी पी साहू, डॉ डी के श्रीवास्तव एवं डॉ अरुण कश्यप ने कार्यक्रम को सफल बानाने मे अपना योगदान दिय़ा ।