।। खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़ 24 सितंबर 2023 । बहुजन समाज पार्टी बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके प्रमुख अतिथि एड. एन. पी. अहिरवार मुख्य प्रदेश प्रभारी बसपा (छ.ग.),विशिष्ट अतिथि मनीष आनंद केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर व प्रदेश प्रभारी बसपा (छ.ग.) और श्याम टण्डन केंद्रीय प्रतिनिधि व प्रदेश महासचिव बसपा बिलाईगढ़ प्रत्याशी, प्रवीण मल्होत्रा जिला अध्यक्ष सारंगढ बिलाईगढ़ बसपा, मदन पटेल जिला उपाध्यक्ष बसपा, जगदीश पटेल अध्यक्ष विधानसभा बिलाईगढ़ बसपा ,दयाराम खुराना ,रामेश्वर कैवरत्य, डॉ टेकलाल साहू,छतराम नवरत्न , नारायण साहू जिला प्रभारी बसपा,संतोष देवांगन जी जिला सचिव सारंगढ बिलाईगढ़ बसपा,रामकुमार किरन जी विधानसभा प्रभारी बिलाईगढ़ बसपा व भारी बारिश में हजारों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
नए प्रभारी मनीष आनन्द ने कहा कि वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा, नहीं चलेगा,भारत का संविधान ही हमारा घोषणा पत्र है संविधान में सर्व समाज का हक अधिकार मान सम्मान समाहित है। उत्तरप्रदेश में बहन मायावती जी के शासन ,प्रशासन व सुशासन बहुजन राज में लॉ एण्ड ऑर्डर बहुत अच्छी तरह लागू की है। शिक्षा के क्षेत्र में चाहे प्राइवेट हो चाहे शासकीय शिक्षा प्राप्त करना हो,चाहे गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा निशुल्क देने की बात हो बहन मायावती ने हर संभव मदद की। देश मे सबसे ज्यादा 88 हजार शिक्षकों की भारी संख्या में भर्ती की गई। आईटीआई, एमबीबीएस, इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय खोलकर हर जिला में अंबेडकर छात्रावास खोला , सभी वर्ग को छात्रावास में जगह दी गई। यूपी में बहनजी द्वारा विश्वप्रसिद्ध गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय स्थापित की गई जिसे देश दुनिया के लोग उनके ऐतिहासिक कार्य को याद करते है।
मुख्य अतिथि अहिरवार साहब ने बिलाईगढ़ विधानसभा के सेक्टरो के अध्यक्ष से बात करके समीक्षा की। जिसमें बसपा संगठन को शत प्रतिशत मजबूत चुनाव जीतने के लिए तैयारी सही पाई गई ।इन्होंने आगे कहा की श्याम टण्डन जी को बिलाईगढ़ से विजयी बनाने के लिए बहुत पहले से प्रत्याशी बना दिया गया है ताकि क्षेत्र में एक जुट होकर तेजी से जन सम्पर्क किया जा सके। बहुजन समाज पार्टी का विधायक बना कर जनता सरकार बनाएगी तो संविधान के अनुरूप किसानों के अपने उत्पाद का एक-एक दाना खरीदने का काम करेंगे। छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है लेकिन कुछ दिन तक सरकार सोसाइटी के माध्यम से उनकी उपज को खरीदती है। बाद में किसानों को ओने पौने भाव से बिचौलियों के पास अपनी उपज को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है और इस प्रकार किसानों का शोषण किया जाता है। बसपा सरकार बनते ही किसानों का धान ₹4000 प्रति क्विंटल और मक्का को 3000 की दर से खरीदा जाएगा और पंचायत के सभी पेंशन धारी वृद्धावस्था पेंशन हो, चाहे विधवा पेंशन हो, विकलांग पेंशन हो, सामाजिक सुरक्षा पेंशन हो प्रति पेंशन धारी को 2000 रुपए मासिक दिया जाएगा।
बसपा सरकार बनते ही एसटी, एससी, ओबीसी समाज को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देकर सभी रिक्त पदों की बैकलाग भर्ती की जाएगी,जिसमें लाखों बेरोजगारों की स्थानीय रूप से भर्ती की जाएगी।पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के छोटे-छोटे कर्मचारियों को आरक्षण आदि के लिए धरना प्रदर्शन करने की आवश्यकता नहीं होगी जिसकी जितनी संख्या भारी- उनकी उतनी हिस्सेदारी के तहत आरक्षण व्यवस्था की जाएगी।श्याम टण्डन ने बिलाईगढ़ विधानसभा के समस्त बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया। बारिश के मौसम में भी समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता तालियों की गड़गड़ाहट और गगनभेदी नारों से बिलाईगढ़ की धरती गूंज रही थी। सभा के सभी महिला पुरुष कार्यकर्ता उत्साह से झूम उठे। बहुजन जागृति गीत सोनू कोयल के माध्यम से कार्यक्रम आगे बढ़ा। वहीं जिला सचिव संतोष देवांगन ने श्याम टंडन को जीत दर्ज कराने बसपा इकाई बिलाईगढ़ को 1 लाख रुपए का चेक प्रदान किया तथा श्री देवांगन जी की पुत्री वर्षा देवांगन द्वारा प्रभारी व अन्य कार्यकर्ताओं के स्कैच चित्र जिसे अपने हाथों से बनाई थी वर्षा ने मंच पर उपस्थित माननीयों को भेंट की ।कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी जीवराज प्रकाश रात्रे ने किया। उक्त समीक्षा व कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में बसपा के सक्रिय पदाधिकारी, कार्यकर्ता ,जनप्रतिनिधि व समर्थक हज़ारों की संख्या में उपस्थित रहे।