अभिभाषक संघ भटगांव का चुनाव जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में।

-

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

भटगांव। 24 सितंबर 2023 । अभिभाषक संघ भटगांव पंजीयन क्र.14(H) 2011 का निर्वाचन कार्यकाल नया चुनाव 2024 प्रथम सप्ताह में कराने एवं कार्यवाह/प्रशासक अध्यक्ष एड जे एल बंजारे, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एड रामसाय सिंह बघेल, सहायक निर्वाचन अधिकारी एड डी पी कुर्रे द्वारा आगामी चुनाव तक अधिवक्ता संघ का संचालन किया जाएगा। विदित हो कि दिनांक 03/08/2023 को अभिभाषक संघ भटगांव का कार्यकाल भंग संघ की बैठक आयोजित करके सर्वसम्मति से की गई है। अभिभाषक संघ भटगांव के संविधान/बायलाज द्वारा विधिवत निर्वाचन माह जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह को किया जाएगा। इसके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति द्वारा अभिभाषक संघ भटगांव के सम्बंध में कोई भी अवैधानिक चुनाव समाचार प्रकशित किया जाता है इसके सम्बंध में कानूनी कार्यवाही एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।अभिभाषक संघ भटगांव का समस्त प्रस्ताव दस्तावेज निर्वाचन अधिकारी व प्रशासक के पास सुरक्षित है। संघ का चुनाव जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में किया जाना सुनिश्चित है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें