।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलासपुर 24 सितंबर 2023 । विगत दिनांक 23-09-23 को ग्राम कुआं, बोरसरा, ब्लॉक बिल्हा, जिला बिलासपुर के युवक जोगेन्द्र कुर्रे की जुलाई 2023 को रायपुर के एक ढाबा में मौत हो गई। इस मौत के पीछे बिजली करंट लगना बताया गया है, लेकिन मृतक के परिजनों का कहना है कि, यह हत्या है और इसके कतिपय सबूत भी हैं।परिजनों का कहना है कि, इस घटना पर पुलिस द्वारा ठीक से तफ्तीश नहीं किया गया है। इसकी उचित जांच के लिए मृतक की मां त्रिवेणी कुर्रे ने गुरु घासीदास सेवा दार संघ( GSS) प्रमुख से भेंट कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की। GSS प्रमुख ने पीड़ित परिजनों को जल्द न्याय दिलाने का आश्वाशन दिया और इस संबंध में जानकारी संकलित करने एवं आंदोलनात्मक कार्यवाही करने के लिए रायपुर GSS के साथियों से चर्चा की। इस आशय की जानकारी संघ के कार्यालय सचिव अजय अनंत ने दी।