Home बड़ी खबर बिलाईगढ़ क्षेत्र में तेज बारिश से जन-जीवन अस्त् व्यस्त,वही किसानों के चेहरे खिले।।

बिलाईगढ़ क्षेत्र में तेज बारिश से जन-जीवन अस्त् व्यस्त,वही किसानों के चेहरे खिले।।

0
बिलाईगढ़ क्षेत्र में तेज बारिश से जन-जीवन अस्त् व्यस्त,वही किसानों के चेहरे खिले।।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

बिलाईगढ़ 15 सितंबर 2023 । इस बार भादो में जमकर वर्षा होने से किसानों के मायूसी चेहरा में मुस्कान आ गया। वर्षा नही होने के कारण तेज गर्मी,उमस होने से क्षेत्र में सर्दी बुखार खाँसी का ग्राफ बढ़ गया था। भादो लगते ही वर्षा की कमी से लोग हलाकान हो गए थे लेकिन कल की बारिश ने ठंडकता ला दी है वहीं किसानों को भी काफी राहत मिली है। किसानों ने बताया कि खेत मे जगह जगह दरारे पड़ना शुरू हो गई थी।जैसे ही वर्षा हुई किसान खेती की ओर रुख करने लगे। किसानों ने अवर्षा से इस बार खेती की उम्मीदे लगभग छोड़ दिए थे। नगर बिलाईगढ़ में गुरुवार को झमाझम बारिश होने से बगलाभठा से बस स्टैंड मार्ग इन्द्रमार्केट जो खजरी रोड से आवागमन लोगों को भारी परेशानियों का सामना पड़ा। इस मार्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय,नगर पंचायत, बीईओ ऑफिस कार्यालय व संगम चौक से थाना रोड पुरानी बस्ती जोड़ने वाली मार्ग एक पुल के ऊपर पानी आ जाने से घंटो मार्ग बंद होने से लोगो को थाना हॉस्पिटल बस्ती आने जाने में भारी दिक्कतों से गुजरने पड़ा है। जब तक जंगल क्षेत्र में वर्षा जारी रहेगी तब तक इस पुल के ऊपर पानी बहते रहता है। लोगो को जानजोखिम डाल कर पार करना पड़ता है। अगर थाना क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना घट गई तो स्थानीय पुलिस प्रशासन नही जा पाते है। वही ग्रामीणों को जैसे उल्टी दस्त , डिलवरी या अन्य नगर के हॉस्पिटल जाना रहता है तो नही जा पाते है। सभी तरफ से दोनों जगह घिरे रहते हैं। जब तक इस पुल को नए सिरे से नही बनाया गया तो लोगो को बारिश में हमेशा परेशानी बना रहेगा। खेतो का पानी निकासी नही होने से खेत का पानी नगर के मेन रोड में आने से राहगीरों को परेशान तो होती ही है वहीं इससे कई ब्यापारी को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। वही रमेश हार्डवेयर की दुकान संचालक मुकेश जायसवाल ने बताया कि कल हुए बारिश से मकान के नीचे वाले भाग में पानी आने से पुट्टी और कई समान पानी मे खराब होने लाखो रुपया का नुकसान हुआ है।