Home बड़ी खबर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक हेमंत कुमार साहू शिक्षक प्रतिभा सम्मान से कबीरधाम में सम्मानित।

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक हेमंत कुमार साहू शिक्षक प्रतिभा सम्मान से कबीरधाम में सम्मानित।

0
राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक हेमंत कुमार साहू शिक्षक प्रतिभा सम्मान से कबीरधाम में सम्मानित।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

कवर्धा/सारंगढ़ 16 सितंबर 2023 । शिक्षक प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों से शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2023 का आयोजन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आडिटोरियम कवर्धा में किया गया।

इस गरिमामयी सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मोहम्मद अकबर केबिनेट मंत्री (आवास, परिवहन, पर्यावरण एवं वन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन)ने अपने करकमलों से राज्य भर के 200 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ममता चंद्राकर विधायक पंडरिया ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ऋषिकुमार शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कवर्धा, श्रीमती विद्यावती चंद्राकर प्रोफेसर एससीईआरटी रायपुर, श्री महेन्द्र गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम, श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव एपीसी कबीरधाम, श्री संजय जायसवाल बीईओ और शिक्षक प्रतिभा अकादमी के संयोजक एवं संस्थापक भरतकुमार डोरे की गरिमामयी उपस्थिति में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के उत्कृष्ट शिक्षकों में नवगठित सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिला के विकास खण्ड -सारंगढ़ से शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केड़ार के शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमन्त कुमार साहू को विशिष्ट प्रतिभा सम्पन्न शिक्षक के रूप में समाज की बहुमूल्य सेवा के लिए माननीय श्री मोहम्मद अकबर केबिनेट मंत्री आवास परिवहन पर्यावरण एवं वन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने शाल, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर “शिक्षक प्रतिभा सम्मान” से अलंकृत किया।

ज्ञात हो कि हेमन्त कुमार साहू शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक के दोहरे दायित्व का निर्वहन करते हुए विद्यालयीन समयावधि में टी एल एम के तहत गीत, कविता, कहानी और नवाचार से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हैं।पढ़ाई एवं कक्षा में निरंतर उपस्थिति हेतु घर घर जाकर पालक से संपर्क करते हैं। ग्रीष्म काल में भी विद्यालय में समर कैंप लगाकर विद्यार्थीयों की प्रतिभा संवर्धन हेतु विभिन्न विधा की कक्षा संचालित करते हैं। इसके साथ ही शैक्षणिक क्षेत्र के अलावा विभिन्न गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी कराना, बच्चों को नैतिक शिक्षा, संस्कार एवं व्यवहारिक ज्ञान देना, बच्चों के स्कुल में ठहराव व औसत उपस्थिति में वृद्धि,अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करना, वृक्षारोपण, स्वच्छता पर कार्य करना, खेलकूद, बालिका शिक्षा को लगातार प्रोत्साहित कर बढ़ावा देना, स्वयं के प्रयास से बच्चों को टाई, बेल्ट एवं शैक्षणिक सामाग्री का वितरण करना तथा विद्यालय के विकास हेतु सतत् प्रयास करते रहना साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के कारण यह शिक्षक बच्चों के चहेते बन गए हैं, इनके सम्मान से क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है। विदित हो कि इसके पूर्व में भी हेमन्त कुमार साहू को ब्लाक, विधानसभा, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों सम्मान से सम्मानित किए गए हैं।

शिक्षक हेमंत कुमार साहू की इस शानदार उपलब्धि के लिए शाला परिवार, शाला प्रबंधन समिति, संकुल परिवार, परिजनों, रिश्तेदारों, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों, मित्रगणों एवं शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है।