Home बड़ी खबर खेत में काम कर रहे किसान को जंगली हाथी के झुंड ने मारा। भीम आर्मी और वन विभाग ने दी सहायता राशि।

खेत में काम कर रहे किसान को जंगली हाथी के झुंड ने मारा। भीम आर्मी और वन विभाग ने दी सहायता राशि।

0
खेत में काम कर रहे किसान को जंगली हाथी के झुंड ने मारा। भीम  आर्मी और वन विभाग ने दी सहायता राशि।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

रायपुर /महासमुंद 9 सितंबर 2023 । इस समय महासमुंद, बलौदाबाजार व सारंगढ़ जिले के जंगल क्षेत्र में निवासियों को हाथी के झुंड द्वारा मार डालने और इनकी धान की फसलों को तहस नहस करने की शिकायतें ज्यादा मिल रही है। हर दिन हाथी के दल द्वारा लोगों को कुचलने की लगातार खबरें मिल रहीं हैं। वन अमले भी हाथियों पर नजर डालें हुए हैं और अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं अपने स्तर पर जो उपाय करना होता है वे कर रहे हैं फिर भी हाथी लोगों के सामने अकस्मात आकर हमला कर रहे हैं। हाथियों के आतंक से उक्त जिलों के रहवासी दहशत में हैं। महासमुंद जिला के बसना ब्लॉक के बुंदेला भाठा निवासी रामलाल जांगड़े कल बीते 08 सितंबर 2023 को शाम में खेती कार्य में जुटे हुए थे तभी अचानक जंगली हाथी की झुंड ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर मार डाला।जिसका मुवाजा भीम आर्मी जिला अध्यक्ष गजराज बंजारे व भीम आर्मी जिला महासमुन्द कार्यकारिणी सदस्य गोपाल लहरिया एवम उनके टीम के समक्ष बसना वन परिक्षेत्र के रेंजर निराला ने मृतक के पीड़ित परिजन को तत्काल 25000 रू मुआवजा राशि प्रदान की एवम 575000 रू भी 2 सप्ताह के पूर्व देने का आश्वाशन दिया। इन जिलों के लोगों ने शासन प्रशासन से हाथीयों को पूर्णतः नियंत्रण कर किसी तरह से बाहर खदेड़ने की मांग की है ताकि लोग चैन से अपने अपने क्षेत्र में रह सकें।