Home देश विदेश आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुझाव लेने पहुँचे भाजपा के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, किया प्रेसवार्ता।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुझाव लेने पहुँचे भाजपा के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, किया प्रेसवार्ता।

0
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुझाव लेने पहुँचे भाजपा के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, किया प्रेसवार्ता।


कसडोल। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने जनता जनार्दन के विभिन्न वर्गों से रायशुमारी करने घोषणा पत्र समिति के प्रदेश सहसंयोजक अमर अग्रवाल ने कसडोल विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ियों के मन की बात जानने की कोशिश की। सर्वप्रथम कसडोल पहुँचकर विश्वकर्मा भवन में समाज प्रमुखों, व्यापारी संघठन, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्वीपर, डॉक्टर, अधिवक्ता सहित पेंशनर से भेंट मुलाकात कर उनसे सुझाव लिया और उनके सुझाव को पार्टी तक पहुंचाने हेतु आश्वस्त किया। सभी से एक स्वर में भाजपा की सरकार बनाने में अपना सहयोग देने की बात कही। कसडोल में मीडिया से प्रेसवार्ता में सहसंयोजक अमर अग्रवाल ने कहा कि हम केंद्र सरकार की 9 वर्षो की उपलब्धि, रमन सरकार की 15 वर्षो का विकास और वर्तमान भूपेश सरकार की वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार और नाकामयाबी को लेकर जनता के बीच पहुँच रहें है,

क्या कहा पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने देखे वीडियो👇

इसलिए भाजपा ने छत्तीसगढ़ के सभी की मन की बात जानने के लिए पार्टी ने व्हाट्सएप नम्बर, ईमेल आईडी, सुझाव पेटी वरिष्ठों के द्वारा पूरे 90 विधानसभा में जाकर जानने का निर्णय किया है, और सभी वर्गों से मिलकर मन की बात जान रहें है, इस दौरान सभी का अच्छा सुझाव मिलने के अलावा इस कांग्रेस सरकार के खिलाफ लोगों का आक्रोश दिख रहा है,

वर्तमान सरकार ने प्रदेश के 60 से 70 हजार मितानिनों के वेतन पहले 5000 फिर 2250 किया उसको भी नही दे रहें है साथ ही उनके दावा पत्रक का पैसा भी नही दे रहें है, प्रदेश के 125 लाख मानदेय कर्मचारियों का वेतन 6-6 माह से नही मिल रहा है, इसके अलावा प्रदेश के 22 लाख परित्यक्ता, विधवा, वृद्ध और दिव्यांग लोगों का पेंशन 1000 बोलकर 500 किया लेकिन उनको अभी तक 3-3 माह से नही मिला है, तो उनकी स्थिति कैसी होगी। इसी दौरान जब कोई गरीब बेरोजगार युवा मिलता है तो रोता है बोलता है कि हमे नौकरी कैसे मिलेगी। यहाँ का पीएससी संदेह के दायरे में है, तो हमारा सलेक्शन हो नही सकता, तो भाजपा ऐसे नीति बनाये जो पारदर्शिता हो। साथ ही भाजपा के द्वारा जो नियम बनाया गया था कि पटवारी, कृषि सहायक किसानों का काम समय सीमा में करें उसका पालन नही हो रहा है, लोगों का काम आज बिना भ्रष्टाचार के संभव नही हो पा रहा है, जिसपर भाजपा अब सुझाव लेकर सरकार बनने पर समाधान करने की कोशिश की जाएगी।

वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार दीपक की तरह फैला हुआ है, मुख्यमंत्री ने केवल भ्रम फैलाने और झूठे वादे करने का काम किया है। जनता तो दूर मंत्रिमंडल के सदस्यों को भी उन पर विश्वास नहीं रहा है। वे छत्तीसगढ़ को भारत से अलग निजी कंपनी की तर्ज दुरुपयोग कर रहे है। छत्तीसगढ़ की अमूल्य खजाने को गांधी परिवार का एटीएम बना दिया है। उन्हें भारत सरकार के कानून पर विश्वास नहीं है, इनके नेता भारत की विदेश में बदनामी करते हैं जबकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था हो गया है। युद्ध, महामारी वैश्विक महंगाई के दौर में भी भारत ने भारतीयों की जरूरत को पूरा किया बल्कि पड़ोसी देशों की भूख और दवा का इंतजाम किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दुनिया का सबसे बड़ा निशुल्क खाद्य कार्यक्रम है, भूपेश बघेल उसमें कांटा मारने में लग गए। वही पत्रकारों के शराब बंदी के सवाल पर श्री अग्रवाल ने कहा कि शराब बंदी करने का घोषणा कांग्रेस ने किया था लेकिन क्यों नही कर रही है, लेकिन भाजपा के सरकार आने पर शराब जो आज गली-गली, कोचिये बेच रहें है ऑनलाइन शराब मिल रही है उनको रोका जाएगा। इसके अलावा घोषणा पत्र पर अमल कब तक होने पर श्री अग्रवाल ने कहा कि 5 वर्षो तक घोषणा पत्र की वैलिडिटी होती है, हम वित्तिय आकलन करते हुये चरणबद्ध तरीकों से 5 वर्षो में पूरे वादे पुरे करेंगे।