Home बड़ी खबर ट्रेलर की टक्कर से मुलमुला के स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत।। पत्नी और दो बच्चे घायल।। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

ट्रेलर की टक्कर से मुलमुला के स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत।। पत्नी और दो बच्चे घायल।। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

0
ट्रेलर की टक्कर से मुलमुला के स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत।। पत्नी और दो बच्चे घायल।। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

।। खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

बिलासपुर/पामगढ़ 30 अगस्त 2023 । विगत सोमवार को रात्रि 8 बजे रतनपुर थानांतर्गत ग्राम बगदेवा के पास एक सड़क दुर्घटना में ट्रेलर की टक्कर से पामगढ़ ब्लॉक के प्रा स्वास्थ्य केंद्र मुलमुला में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारी प्रदीप कुमार कुर्रे की मौत हो गई ।वे मूलतः मस्तूरी के पास सरगांव के निवासी थे।अकस्मात मौत की खबर से उनके परिवार व स्वास्थ्य विभाग मुलमुला, पामगढ़, राहौद, खरौद में मातम छा गया।घटना ट्रेलर चालक की लापरवाहीपूर्वक वाहन चालने से घटित हुई है। प्राप्त सूत्रों के मुताबिक कोरबा जिले के दीपका से बिलासपुर की ओर आ रहे एक्टिवा क्र CG 10 B 1580 में सवार दंपती को रतनपुर थानांतर्गत ग्राम बगदेवा के पास ट्रेलर ने सामने से टक्कर मार दिया।इससे एक्टिवा चालक प्रदीप कुर्रे की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं पीछे बैठी उनकी पत्नी और दो बच्चे टक्कर के बाद दूर जा गिरे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद से ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।रतनपुर पुलिस जांच में जुट गई है।

प्रदीप के निधन पर स्वास्थ्य विभाग पामगढ़,मुलमुला के पूरे स्टॉफ ने दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दुख की घड़ी में उनके परजनों को सहने की शक्ति प्रदान करने स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टॉफ ने ईश्वर और प्रकृति से प्रार्थना की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ के बीएमओ डॉ सौरभ यादव, बीपीएम अमित शुक्ला,डॉ हेमंत लहरे, डॉ यत्वेंद्र प्रताप मरकाम, डॉ अमन साहू, डॉ निशु सुरवंशी, डॉ मयंक नायक, डॉ दिनेश दिनकर, डॉ श्वेता दिनकर, डॉ शिव रतन सिंह नायक, डॉ जी पी गोस्वामी, पामगढ़ बीटीओ रमाकांत सुमन ,आर पी कुर्रे,विद्या भूषण साहू, आर जी भारद्वाज , आर के उपाध्याय, आर के पांडे, नरेंद्र सिंह,अमित सोनी, कुलदीप सिंह,विमला खटकर, हरी ओम ध्रुव,अंशु दिनकर, शीबा दास, सी एस भारद्वाज,यशोदा नेताम,निर्मला साहू,रमिला,लक्ष्मी कश्यप इत्यादि ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।