।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़/ भटगांव । दिनांक 27 .8 .2023 को विश्व आदिवासी दिवस के परिप्रेक्ष्य में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी समाज द्वारा भटगांव में बृहद रूप से समाज का सम्मेलन रखा गया था जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोग विभिन्न क्षेत्रों से आकर शामिल हुए थे। इस सम्मेलन में घृतलहरे जी को पूर्व में ही शामिल होने हेतु बिलाईगढ़ महल के राजा ओंकारेश्वर शरण बड़े राजा के द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था ।आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ आदिवासी समाज के सम्मेलन में अशोक कुमार घृतलहरे शामिल हुए। समाज के द्वारा आयोजित इस भव्य सम्मेलन में मंच पर समाज के सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखी और समाज को उन्नति के पद पर अग्रसर करने की बात कही मंच से राजा साहब ने समाज के लोगों को घृतलहरें जी को आमंत्रण करने की बात से अवगत कराया और उनका परिचय भी करवाया मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का समाज के लोगों के द्वारा पुष्प माला से स्वागत किया गया। समाज के पदाधिकारीयो के द्वारा मंच में प्रवक्ता के रूप में घृतलहरे जी को भी मौका दिया गया जिस पर उन्होंने अपने उद्बोधन पर कहा कि आदिवासी समाज के लोग उनके दिल के करीब है, और समाज के द्वारा उन्हें यह अवसर दिया मान सम्मान मिला उसके लिए हृदय से अभिभूत है एवं सभी का आभार व्यक्त किया।
मंच से उन्होंने बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपनी विधायक की दावेदारी से भी सबको अवगत कराया और उन्हें सहयोग करने की भी समाज के लोगों से अपील की जिस पर सहर्ष रूप से समाज के लोगों ने स्वीकारा। घृतलहरे जी के द्वारा आदिवासी समाज की उन्नति एवम प्रगति हेतु राशि 51000 इनकावन हजार रुपेय देने की भी घोषणा की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल थे बिलाईगढ़ महल के बड़े राजा ओंकारेश्वर शरण सिंह सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष नारायण तोमर जयसिंह नाग, शिशोबन ठाकुर रवि सीदार सहदेव सिदार सुखदेव सिदार पुष्पेंद्र सिदार विजय सिदार,टिंकू सिदार वीरेंद्र श्रीवास्तव ,जयदेव निषाद ,लियाकत खान, धनेश मन्हारे, अमित अजगले, मरहरण साहू ,राजेश्वर साहू, दिलीप साहू ,मुकेश साहू ,सुखदेव साहू ,रामलाल साहू, बाबूलाल ठाकुर ,अनूप सिंह ठाकुर।कार्यक्रम के समापन बाद जनसंपर्क को सतत जारी रखते हुए घृतलहरे जी ने अपने समर्थकों के साथ ग्राम सलोनीकला पहुंचे वहां पर महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा साहू के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में विभिन्न समाज के लोग एकत्रित थे उनसे संवाद किया एवं अपनी उउम्मीदवारी को लेकर समर्थन भी मांगा।