।।ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
रायपुर 27 अगस्त 2023 । स्वास्थ्य विभाग के कई संवर्ग के कर्मचारी अधिकारी अपने 5 सूत्रीय मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से आंदोलनरत हैं।पहले चरण में जिला स्तर में धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली गई फिर मुख्यमंत्री के नाम हर जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।इस आंदोलन के बाद भी शासन प्रशासन ने अब तक ठोस निर्णय नहीं लिया जिससे संगठन में नाराजगी बढ़ती गई। रविवार 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य सचिव के साथ छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल की बैठक व चर्चा रायपुर के कलेक्टर कार्यालय के समीप रेडक्रास भवन में हुई।वेतन विसंगति पर सभी प्रांत अध्यक्ष अपनी अपनी बात रखे, सचिव महोदय द्वारा कोई आश्वासन भी नहीं दिया गया, ड्यूटी पर लौट जाने की अपील की अन्यथा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।इस तरह चर्चा और मांग बेअसर साबित हुई। शासन प्रशासन द्वार कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है जिससे कर्मचारी संघ काफी नाराज हो गए हैं और अभी आंदोलन स्थगित करने के मूड में नहीं हैं।संघ के डॉ रीना राजपूत,टार्जन गुप्ता और नीलिमा शर्मा सहित सभी घटक दल के पदाधिकारी सदस्य , प्रतिनिधि मंडल धरना-प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर सभी सदस्यों से चर्चा की।चर्चा के पश्चात आंदोलन जारी रखने की सहमति हुई।
आपको बताते चलें की इनकी मांगे 20 साल पुरानी है हर साल अपनी प्रमुख मांगो को लेकर आंदोलन करते हैं नतीजा आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। ये घटक दल वेतन विसंगति,पदनाम परिवर्तन,ग्रेड पे सुधारने को लेकर आंदोलनरत हैं।असमान वेतन भुगतान को पढ़िए की ये कर्मचारी 20 साल से अपने हक अधिकार के लिए आंदोलन क्यों कर रहे हैं? इन कर्मचारियों के साथ कितना भेदभाव किया जा रहा आप खुद अवलोकन करें की कैसे 4 साल पढ़ने के बाद भी 2800 ग्रेड पे, कम माह प्रशिक्षण करने वालों को भी 2800 ग्रेड पे देय है।ये है वेतनमान में असमानता और आंदोलन का कारण – पद ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी , योग्यता 3 साल का पाठ्यक्रम,वेतन 4300 रू ग्रेड पे दिया जा रहा है,पद नेत्र सहायक अधिकारी, योग्यता डेढ़ साल,वेतन 2800 ग्रेड पे पर वेतन देय,पद ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक rho, योग्यता डेढ़ से 2 साल पाठ्यक्रम,वेतन ग्रेड पे 2200 रू देय,पद फार्मासिस्ट,योग्यता 4 साल का पाठ्यक्रम,वेतन ग्रेड पे 2400 रू देय पद स्टॉफ नर्स,योग्यता जीएनएम/4 वर्षीय पाठ्यक्रम(बीएससी नर्सिंग), ग्रेड पे 2800 रू पर वेतन देय अन्य राज्यों में ग्रेड पे 4600 रू,पद नाम नर्सिंग ऑफिसर। अब संघ सोमवार 28 अगस्त को पोस्ट कार्ड अभियान चलाएगा जिसमे प्रदेश के 20 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारी माननीय राहुल गाँधी को वेतन विसंगति दूर करने हेतु पत्र लिखेंगे।मंगलवार 29 अगस्त को जेल भरो आंदोलन करने का निर्णय लिया है।