Home बड़ी खबर छत्तीसगढ़ लिपिक फेडरेशन जांजगीर का एक दिवसीय हड़ताल से कार्यालयों में कामकाज ठप्प।वेतनमान सुधार एवं पदनाम परिर्वतन की लंबित मांग को तत्काल लागू करने ज्ञापन सौंपा।

छत्तीसगढ़ लिपिक फेडरेशन जांजगीर का एक दिवसीय हड़ताल से कार्यालयों में कामकाज ठप्प।वेतनमान सुधार एवं पदनाम परिर्वतन की लंबित मांग को तत्काल लागू करने ज्ञापन सौंपा।

0
छत्तीसगढ़ लिपिक फेडरेशन जांजगीर का एक दिवसीय हड़ताल से कार्यालयों में कामकाज ठप्प।वेतनमान सुधार एवं पदनाम परिर्वतन की लंबित मांग को तत्काल लागू करने ज्ञापन सौंपा।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

जांजगीर चांपा 22 अगस्त 2023 l छत्तीसगढ़ राज्य में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के वेतनमान में सुधार, पदनाम परिवर्तन करने को लेकर शासन का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ संचालनालयीन विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ वन लिपिक कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ कोषालयीन कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ निगम मंडल कर्मचारी महासंघ एवं छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत कर्मचारी संघ एकजुट हो कर एक संयुक्त मंच, छत्तीसगढ़ लिपिक फेडरेशन के बैनर तले दिनांक 22 अगस्त 2023 को एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल में रहे।सभी संघ के सदस्य सम्मिलित हो कर वेतन विसंगति दूर करने की सरकार से गुहार लगाई तथा मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में शासन की निरंकुशता, लिपिकों के प्रति भेदभाव से छुब्ध होकर आगामी 4 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने निर्णय लिया गया है। 22 अगस्त के दिन जिला एवं समस्त तहसील मुख्यालय बंद रहे, आम जनता कार्यालय पहुंच कर जब उन्हें पता चला कि लिपिक आज हड़ताल में है तो लोग खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।

     आपको बता दें की जिले के 550 लिपिक हड़ताल में रहे, लिपिक फेडरेशन के हड़ताल में जिले के 250 से अधिक कर्मचारी पंडाल में उपस्थित हो कर सरकार के खिलाफ कचहरी चौक स्थित पंडाल में आक्रोश व्यक्त किया।एक दिवसीय हड़ताल के समर्थन में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक परिहार जी, राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष पैगवार जी, एवं तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह क्षत्रिय शामिल हुए उन्होंने लिपिक फेडरेशन के आगामी होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल में पूर्ण समर्थन देने की बात कही। इस संबंध में आगे विशाल वैभव जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज की एक दिवसीय हड़ताल सरकार के लिए एक ट्रेलर मात्र है। 04 सितम्बर 2023 से जिला के साथ प्रदेश के सभी कार्यालयों के काम काज पूरी तरह से ठप्प हो जायेगा। हमारी मांग सरकार जल्द ही पूरी करती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी और यदि हमारी मांग को दरकिनार किया जाता है तो 04 सितंबर से उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।कचहरी चौक पंडाल से संघ के समस्त सदस्य रैली निकाल कर दोपहर 4 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचे एवम् मुख्यमंत्री/मुख्यसचिव के नाम ज्ञापन सौपा। इस एक दिवसीय हड़ताल में फिरत राम किरण जिलाध्यक्ष , उज्ज्वल तिवारी, श्रीमती कनकलता राम, श्रीमती लता पकवासा, निधि सोनी, सतीश राठौर, प्रवीण तिवारी, उमेश साहू, प्रदीप राठौर, मनीराम खांडेकर, शिवानंद राठौर, अविनाश खंडेल, प्रबति साहू, भवानी सिंह राठौर, हुशराम कोशले, नवीन चंद्र दुबे, जमीरुल्ला खान, रवि दुबे, कोशलेश सिंह, रूपेश राठौर, नरेंद्र सिंह, सहित समस्त लिपिक संघों के पदाधिकारी, तहसील अध्यक्ष के साथ भारी संख्या में लिपिक उपस्थित थे।