Home बड़ी खबर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दोनों सरकारों ने छला – पूर्व विधायक दुजराम बौद्ध।।

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दोनों सरकारों ने छला – पूर्व विधायक दुजराम बौद्ध।।

0
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दोनों सरकारों ने छला – पूर्व विधायक दुजराम बौद्ध।।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

रायपुर 22 अगस्त 2023 । पूर्व विधायक और छ ग बसपा प्रभारी दूज राम बौद्ध ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कुछ कैडर जैसे स्टॉफ नर्स,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (आर एच ओ),लिपिक संघ कर्मचारी अपने ग्रेड पे, वेतन विसंगति को लेकर विगत 15 से 20 साल से आंदोलन रत हैं जिन्हें भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारों ने छला।श्री बौद्ध ने कहा कि छ ग के स्टॉफ नर्स संघ ने जून 2018 में अपने ग्रेड पे 4600 रू करने,पदनाम परिवर्तन नर्सिंग ऑफिसर करने की मांग को लेकर रायपुर में 2 हप्ते से भी ज्यादा दिन आंदोलन किया इनके आंदोलन को बीजेपी सरकार ने कुचलते हुए इनको जेल में डाल दी थी और जेल में इन्हें अपने प्रशासनिक महिला द्वारा तमाम प्रकार की यातनाएं दीं गई थी बाद में इन्हे बीजेपी सरकार ने 45 दिन का वक्त मांगा फिर भी उस समय इनकी मांग बीजेपी सरकार ने पूरी नहीं की।आंदोलन के समय व जेल से रिहाई के वक्त कांग्रेस सरकार के सभी प्रमुख नेता भी मौजूद थे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित थे उन्हें भरोसा दिया गया था कि हमारी कांग्रेस की सरकार बनते ही आप लोगों की मांग पूरी की जाएगी। कांग्रेस की सरकार बनी हुई 5 साल हो गई है लेकिन स्टॉफ नर्स, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,लिपिक वर्ग जैसे अन्य विभाग के कर्मचारियों वर्तमान कांग्रेस कि सरकार ने भी छल दिया।

पूर्व विधायक बौद्ध ने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कई कैडर के कर्मचारियों जो 1 से डेढ़ साल प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्हें विभाग ज्यादा ग्रेड पे दे रहा है और वहीं 4 साल कोर्स करने वाले स्टॉफ नर्स को कम वेतन दिया जा रहा है इस वजह से भी असमान वेतन के कारण कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य हो रहें हैं।इन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला पुरुष भी ग्रेड पे 2800 रू करने 15 साल से संघर्षरत हैं इन्हें भी दोनों सरकारों ने छला है।उक्त कर्मचारियों को पिछले समय की कैबिनेट बैठक से उम्मीद थी कि इनके लिए भी कांग्रेस सरकार कुछ घोषणा करेगी लेकिन इन कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं करने पर उनमें नाराजगी और मायूसी छाई अंततः स्वास्थ्य विभाग के ये कर्मचारियों ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया। अतः कांग्रेस सरकार उक्त कर्मचारियों की मांग को पूरी करें,समान कार्य का उन्हें समान वेतन दें चूंकि वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के ये कर्मचारी कई आपदा में अपनी जान की परवाह किए बगैर फिल्ड में,अस्पतालों में एक योद्धा की तरह काम कर रहे हैं।श्री बौद्ध ने भूपेश सरकार से सभी कैडर के कर्मचारियों जैसे स्टॉफ नर्स,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ANM/MPW, लिपिक संघ की प्रमुख मांगो को जल्द बहाली करने की मांग की है।