Home बड़ी खबर अघोरी रौद्र बाबा का प्रत्येक रविवार को ओम अलौकिक आश्रम बोरसी दुर्ग में लगता है दरबार।

अघोरी रौद्र बाबा का प्रत्येक रविवार को ओम अलौकिक आश्रम बोरसी दुर्ग में लगता है दरबार।

0
अघोरी रौद्र बाबा का प्रत्येक रविवार को ओम अलौकिक आश्रम बोरसी दुर्ग में लगता है दरबार।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

 

दुर्ग 21 अगस्त 2023 । ओम अलौकिक आश्रम बोरसी दुर्ग में प्रत्येक रविवार को लगने वाले महा अघोरी रौद्र बाबा के दरबार में बाबा जी के दिव्य दर्शन लाभ से समस्याओं से निजात मिल जाने के कारण आस्था एवं विश्वास बढ़ता ही जा रहा है साथ ही कौतूहल का भी विषय बना हुआ है ।

प्राप्त समाचार के अनुसार महा अघोरी रौद्र बाबा का दरबार प्रत्येक रविवार को ओम अलौकिक आश्रम बोरसी दुर्ग में लगता है यहां महा अघोरी रौद्र बाबा के दिव्य दर्शन लाभ से लोगों को उनकी समस्याओं से निजात मिल जाने से आस्था एवं विश्वास लगातार बढ़ते ही जा रहा है साथ ही कौतूहल भी विषय बना हुआ है ।

रौद्र बाबा के दिव्य दर्शन एवं उनके बताए उपाय को करने से हजारों लोगों को जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि आ चुका है साथ ही आश्रम के संबंध में अनेकों चमत्कार देखने सुनने को भी मिल रहा है। चमत्कारों के संबंध में यहां से प्रकाशित होने वाली पत्रिका ओम अलौकिक टाइम्स एवं यूट्यूब में ओम अलौकिक आश्रम बोरसी सर्च करके भी देखा सुना जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक यहां महा अघोरी रौद्र बाबा के लिए कोई भी चीज असंभव नहीं है यह रौद्र बाबा जी के मूड के ऊपर है ।आस्था एवम विश्वास के साथ आने पर मनोवांछित फल की प्राप्ति अवश्य ही होती है। यहां आश्रम के डिस्प्ले बोर्ड में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित है कि कोई भी व्यक्ति चतुर ,चालाक एवं घमंड के साथ मेरे पास आएगा उसकी कोई मनोकामना पूर्ण नहीं होगी ,जो व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा विश्वास के साथ मेरे पास आएगा और मेरे बताए अनुसार उपाय कार्य करेगा उसकी मनोकामना जरुर पूर्ण होगी ।

लोगों की अधिक समस्याए होने पर पूजन सामग्री एवं हवन पूजन कराया जाने पर समस्याओं से त्वरित निजात मिल जाता है ।

आज महा अघोरी रौद्र बाबा जी ने बच्चों के ऊपर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने आशीर्वचन में कहा कि बच्चे हमारे भविष्य हैं ।आप सभी को अपने अपने बच्चों को भी साथ लेकर आश्रम आना चाहिए ,ताकि बच्चों में अच्छी शिक्षा, ज्ञान व संस्कार दिया जा सके ,व पढ़ाई लिखाई में आ रही बाधाओ को हटाया जा सके ,गुरु ज्ञान से ,शक्तिपात से बच्चे तेजी से तरक्की कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं और अपने पैरों पर खड़े होकर अपना, अपने परिवार ,समाज ,राज्य एवं देश का नाम रोशन कर सकते हैं ।

रौद्र बाबा ने आगे आश्रम से मिलने वाले पूजन सामग्री के महत्व पर जानकारी देते हुए बताया कि यह सिद्ध धूप ,तेल और नारियल अनमोल है इसकी राशि से तुलना नहीं किया जा सकता, यह शक्ति का भंडार है जिस तरह से साधारण जल , व गंगाजल दिखने में एक जैसा है किंतु इन दोनों में बहुत अंतर होता है गंगाजल का काफी महत्व है ठीक उसी तरह से आश्रम से मिले धूप ,तेल और नारियल में शक्ति का भंडार है जो दिखाई नहीं देता है

आज रविवार को रौद्र बाबा जी के दरबार में सैकड़ो लोग आस्था एवं विश्वास के साथ पहुंचे रहे प्रमुख रूप से ननकी साव, बजरंग महंत, प्रमिला बाई, लवली महंत ,जीके टंडन, रामकुमार रजक, जीवनलाल खूंटे,गिरधर श्रीवास, मंजू ,भुनेश्वरी, संजय, सुरेश, खेदुरम, आसाराम, सिमरन ,योगेश साहू, भाल सिंह, सीताराम वर्मा, योगेंद्र ,संतोष ,केतन ,इंदिरा साहू, नरसिंह निषाद ,सूरज ,गणेशाराम आदित्य ,अंकुश चंद्राकर ,राकेश यदुवंशी ,मनहरण लाल साहू ,विजय यादव, रामू यादव ,गौरी ,भूषण लाल साहू ,होमन ,छोटी ,नीरा साहू ,नारायण प्रसाद तिवारी, टिकेश्वर केवट, लक्ष्मी शर्मा ,लीलाबाई ,प्रभा ,प्रियंका, हुलसीबाई देवांगन, सुनील कुमार कोसले, शेखर साहू ,कौशल साहू, धनीराम, चंपा बाई ,सौरभ , अरुणा साहू ,आदि सैकड़ो लोगों ने दर्शन लाभ प्राप्त किया ।