Home बड़ी खबर सैकड़ो समर्थकों के साथ अशोक कुमार घृतलहरे ने बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक प्रत्याशी हेतु दावेदारी ठोकी।

सैकड़ो समर्थकों के साथ अशोक कुमार घृतलहरे ने बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक प्रत्याशी हेतु दावेदारी ठोकी।

0
सैकड़ो समर्थकों के साथ अशोक कुमार घृतलहरे ने बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक प्रत्याशी हेतु दावेदारी ठोकी।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

रायपुर/बिलाईगढ़ । आज दिनांक 21.08.2023 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने का आवेदन जमा करने का निर्देश का पालन करते हुए श्री अशोक कुमार घृतलहरे ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भागवत साहू को आवेदन सौंप कर अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया। उसके पश्चात तुरंत ही पवनी भटगांव तथा आस-पास के गांव में सतत जनसंपर्क प्रारंभ किया । दावेदारी प्रस्तुत करने के समय मुख्य रूप से बिलाईगढ़ विधानसभा के संगठन के पदाधिकारी श्रीमती दुर्गा साहू महिला कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष के अलावा भटगांव से वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता अरशद खान , श्रीमती शमसाद खान, अमित अजगले , धनसाय सरगम ,वीरेंद्र श्रीवास्तव , धनेश मनहरे, गुलाम जावेद , गुड्डू खान पवनी से पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सुनील आदित्य, दलमती साहू वनांचल क्षेत्र से भी मोहनलाल कश्यप मनदीप प्रेम सागर पटेल,सुरेंद्र पटेल कमलेश पटेल , सेत कुमार कैवर्त्य देवीलाल ग्राम खड़िया ,कृष्ण प्रजापति ग्राम धाराशिव ,दिगंबर प्रजापति थरगांव, भरत साहू ग्राम मनदीप विनोद भोई, पीरित सिदार नगरदा , बावल यादव ,छोटे लाल यादव ग्राम बिलारी जगदीश यादव बिलारी ,जब्बार खान, बगनीखार ,गोकुल बर्मन, दाऊलाल साहू तिलसभाटा, डोलीचंद डडसेना एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।