।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़/ सरसीवां 21 अगस्त 2023 । विगत रविवार को सतनाम भवन सरसींवा में छात्रवास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ सीधी भर्ती 2023-24 व्यावसायिक परीक्षा का टेस्ट पेपर का आयोजन किया गया।यह आयोजन विमल कुर्रे , प्रबंधक विजय खुटे व टीम द्वारा किया गया । जिसके मुख्य अतिथि श्याम टंडन (विधानसभा बिलाईगढ़ प्रत्याशी बसपा) । इस प्रतियोगिता में टॉप 10 परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र तथा प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को इनाम स्वरूप उपहार दिया गया जिसके नाम निम्नांकित है-
1) जितेंद्र /दूजराम तिलाईदादर-119 अंक
2)जया /अर्जुन सरसींवा:-105 .75अंक
3)पायल /दरसराम रामभाठा:-105.5 अंक
4)जगन्नाथ /बलीराम बरदुला:-105 अंक
5)उत्तम /रामसेवक पिपरडूला :-92 अंक
6)दिव्या /रामकुमार छिंद:-92.5अंक
7)अंजली /मकरध्वज सरसींवा :-88अंक
8)ओमप्रकाश साहू/कोमल तौलीडीह ;-83.5 अंक
9)चांदनी/रामकुमार टिहलीपाली :-82 अंक
10अमृता/दरसराम रामभाठा;-80.75 अंक
बसपा के केंद्रीय प्रतिनिधि व विधान सभा बिलाईगढ़ के बसपा प्रत्याशी श्याम टण्डन ने “अपने उद्बोधन में सभी परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भारतीय संविधान निर्माता परमपूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन संघर्ष को पढ़ने की जरूरत है बहुजन समाज (sc st obc) के कुछ लोग उनके जीवन संघर्ष के बारे में जानते है और टंडन जी ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इसी तरह हमेशा कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए।ताकि समाज के बच्चें संत,महापुरुषों के विचारों पर चलते हुए आगे बढ़ें।अपने अध्ययन काल में लगन और मेहनत के साथ तैयारी करें निश्चित सफलता मिलेगी।अपने पैर में खड़े होने के बाद अथवा अच्छे ओहदे में पहुंचने के बाद अपने समाज के जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को पढ़ाई के लिए हर तरह से मदद किया जाना चाहिए।समाज के हर वर्ग को शिक्षित बनाने, जागरूक करने हमेशा संघर्ष करते रहें।अगर आप बहुजन महापुरुषों के जीवन संघर्ष के बारे में और अधिक जानेंगे तो आप लोगों में समाज को आगे बढ़ाने की ललक पैदा होगी।
समाज और पढ़ने वाले का जीवन बदल जायेगा।जीवन बदलेगा तो रहन, सहन बदलेगा समाज में जागृति आएगी। महापुरुषों के इतिहास पढ़ेंगे तो भाईचारा की भावना जागृत होगी अपने अधिकार के बारे में जानेंगे और अपना पराया को पहचानेंगे। आपके जागरूक करने से यदि आपके समाज पूरी तरह से शिक्षित हो जाएगा तो समाज संगठित हो जाएंगे।संगठित और जागरूक होकर देश की न्यायपालिका,कार्यपालिका, विधायिका,मीडिया में भागीदारी रखेंगे तो समाज मजबूती के साथ और उन्नति करेगा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की आप छात्र हों,अधिकारी हों,कर्मचारी हों,आप किसान,मजदूर , व्यापारी हों कोई भी हो हर वर्ग अपने जीवन काल में एक बार 2 पुस्तक जरूर पड़ना पहला भारत का संविधान दूसरा भगवान बुद्ध और उनका धम्म।बाबा साहब ने चुनौती भरे समय में संविधान बनाकर सबके लिए अधिकार दिलवाए,गौतम बुद्ध को जानेंगे,पढ़ेंगे तो आप सब में प्रेम,स्नेह,भाईचारा,त्याग,बलिदान की भावना जागृत होगी उनके ये पुस्तक जैसे ही पढ़ेंगे आपमें अपार शक्ति आ जाएगी। मन ऊर्जा से भर जाएगा कठिन समय में क्या करना चाहिए,धनवान को कैसा होना चाहिए,राजा और राजनेता को कैसा रहना चाहिए ,दुख है तो दुख का कारण क्या है उसका निवारण क्या है यह सब उस किताब से मालूम पढ़ जाएगा यह किताब हर जगह उपलब्ध है आप ऑनलाइन ऑर्डर करके अमेजन,फ्लिपकार्ट से मंगा सकते हैं ज्यादा कीमत भी नहीं है।इस कार्यक्रम को बसपा नेता दयाराम खुराना और अधिवक्ता डगेश्वर खटकर ने भी संबोधित किया। अधिवक्ता डगेश्वर खटकर ने कहा की महापुरुषों के जीवन संघर्ष के अध्ययन के पश्चात परिणाम स्वरूप देश में समता,स्वतंत्रता ,बन्धुत्व व न्याय पर आधारित समाज ब्यवस्था कायम होगा।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मणिक महाबली टण्डन पूर्व अध्यक्ष सतनाम गुरुद्वारा कमेटी ,बाबूलाल बंजारे अध्यक्ष सतनाम गुरुद्वारा कमेटी सरसींवा,संतोष देवांगन,सोनी कोयल बहुजन जागृति सिंगर,जीवराज रात्रे,चंद्रकमल,विक्रांत,सहदेव लहरे,दिनेश टण्डन,तरुण,छोटेलाल,रामेश्वर बंजारे,महेंद्र जाटवर,रामकुमार किरण,दिलीप भास्कर,रोहित अजय,आशुतोष ,दुलेश्वरी मिरी,परम भारद्वाज,विमल कुर्रे एवं सतनाम गुरुद्वारा कमेटी के संतगण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंचस्थ अतिथियों व सहयोगियों ने तन मन धन से सहयोग प्रदान किया है उन सभी को सेक्टर सरसींवा की तरफ से आयोजक मंडल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।